शांति समिति की बैठक में शांति व सौहार्द बनाये रखने की अपील

शांति समिति की बैठक में शांति व सौहार्द बनाये रखने की अपील
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बकरीद त्योहार पर शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के उद्देश्य से मंगलवार को बड़हरिया थाना क्षेत्र के पश्चिमी छोर पर स्थित त्रिलोकाहाता पुलिस चौकी परिसर में शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी ने लोगों से शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने का आग्रह करते हुए कहा कि ऐसा कोई भी काम नहीं करें जिससे सामाजिक सौहार्द पर आंच आये। साथ ही, सामाजिक संरचना का माहौल बनाते हुए आपसी सौहार्द के साथ अपने धर्म और भावनाओं का ध्यान में रखकर पर्व मनाए। उन्होंने कहा कि अपने-अपने घरों मे सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते बकरीद की नमाज अदा करें। वहीं सीओ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बकरीद पर्व की शुभकानाएं देते हुए कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर आने की आशंका बनी हुई है। ऐसे में हमें सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइंस का अवश्य पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्णयानुसार धार्मिक स्थल पर भीड़ नहीं लगानी है। उन्होंने कहा कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेेेगी। असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी। द को देखते हुए प्रतिबंधित चीजों से परहेज करें। इस अवसर पर चौकी इंचार्ज एएसआई संतोष कुमार, मुखियापति मो क्यूम,सरपंच संजय गुप्ता, पूर्व मुखिया संजय प्रसाद, जदयू नेता बाल्मीकि गुप्ता, मो बाबूद्दीन,पूर्व बीडीसी सदस्य संतोष चौहान, शारदानंद राम,संजय गुप्ता, मो मुन्ना, नीरज मिश्र, बबलू प्रसाद, इरफान सैफी,ललन राम आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़े

बिहार के रोहतास में फल कारोबारी से 7.85 लाख की लूट.

डायन बता 4 महिलाओं की पिटाई, पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों ने किया हमला, 2 महिला समेत 16 गिरफ्तार.

जल संकट गंभीर वैश्विक समस्या है,कैसे?

टोक्यो ओलंपिक में भारत के खिलाड़ी इस बार सर्वाधिक पदक जीतेंगे – श्रेयसी सिंह

Leave a Reply

error: Content is protected !!