यूरिया खाद के लिए जूझते रहे किसान,लगी किसानों की भारी भीड़
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय परिसर के बिस्कोमान भवन परिसर में मंगलवार को यूरिया खाद वितरण के दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी । भारी भीड़ के कारण लाइन में लगे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान किसान आपस में उलझते नजर आये। जबकि लाइन में लगे लोग न तो मास्क लगाये थे और न इस दौरान लोग कोरोना गाइडलाइंस का पालन हो रहा था। कोरोना गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ायी गयीं। किसानों ने बताया कि यूरिया की किल्लत के बीच खाद के अभाव में धान की फसल खराब हो रही है। गोदाम के पास देर तक लाइन में लगने बाद खाद उपलब्ध हो पा रही है।भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिसकर्मी की तैनाती नहीं की गयी थी। किसानों का मानना है कि काफी विलंब के बाद लोगों को यूरिया की बोरी मिल रही है । यूरिया खाद वितरण के दौरान काफी भीड़ होने की वजह से लोग धक्का-मुक्की करते नजर आए । लाइन में लगे लोगों ने बताया हम काफी विलंब से पंक्ति में खड़े हैं। लेकिन हमें यूरिया का बोरा नहीं मिल पा रहा है । वहीं इसके बारे में पूछे जाने पर काउंटर पर मौजूद स्टाफ प्रेम कुमार ने बताया कि स्टाफ की कमी के कारण थोड़ी परेशानी हो रही है । साथ ही यूरिया के उपलब्धता के बारे में प्रेम कुमार ने कहा कि यूरिया अब खत्म हो चुका है । ज्ञात हो कि प्रेम के बताए अनुसार 45 किग्रा वजनी यूरिया खाद का मूल्य ₹ 265 है । इस दौरान खोड़ीपाकर निवासी मनोहर कुमार, विश्वेश्वर यादव, सदरपुर निवासी शर्मा सिंह, बड़हरिया निवासी फुलमहम्मद, पड़रौना निवासी बलिंद्र कुमार समेत सैकड़ों किसान यूरिया लेने के लिए घंटों में लाइन में लगे रहे।
यह भी पढ़े
बिहार के रोहतास में फल कारोबारी से 7.85 लाख की लूट.
डायन बता 4 महिलाओं की पिटाई, पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों ने किया हमला, 2 महिला समेत 16 गिरफ्तार.
जल संकट गंभीर वैश्विक समस्या है,कैसे?
टोक्यो ओलंपिक में भारत के खिलाड़ी इस बार सर्वाधिक पदक जीतेंगे – श्रेयसी सिंह