सीवान में फर्जी आईडी पर रेल टिकट बनाकर बेचने वाला दुकानदार गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान शहर में फर्जी आईडी बनाकर रेल यात्रियों को टिकट बेचने वाले एक दुकानदार को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दूकानदार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हथौरा निवासी शंभू प्रसाद गुप्ता का पुत्र अजित कुमारबताया जाता है।
सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्टेशन रोड स्थित किला कॉम्प्लेक्स में उसकी जायसवाल टूर एंड ट्रेवेल्स नाम से दुकान है। मंलवार को आसूचना शाखा के वरीय अधिकारियों व स्थानीय आरपीएफ ने उक्त दुकान पर छापेमारी की । इस दौरान जांच में पाया गया कि दूसरे के नाम पते पर आईआरसीटीसी की कुल 24 फर्जी आईडी बनायी गयी थी। आर्डर के अनुसार इनपर रेलवे ई-टिकट बनाया जाता था और उसे 500 से एक हजार रुपये लाभ लेकर ग्राहकों को दिया जाता था। उपरोक्त सभी आईडी, मोबाइल व लैपटॉप को चेक करने पर कुल 43 सामान्य/तत्काल रेलवे ई-टिकट, जिनकी कीमत 102219.90 रुपया है। साथ ही दुकान से ई-टिकट बनाने में प्रयुक्त 01 लैपटॉप, 01 प्रिंटर, नगद 2900 रुपये व 01 मोबाइल जब्त किया गया। पूछताछ के दौरान दुकानदार ने बताया कि करीब 4-5 वर्षों से वह इस कार्य में संलिप्त है।
यह भी पढ़े
सीवान में मस्जिद की रंगाई कर रहे दो मजदूर गिरे, एक की मौत
सीवान के हकाम में दो भाई धारदार हथियार से एक दूसरे पर किये हमला
सीवान में झपट्टा मार मोबाइल लेकर भागने वाले दो चाेर धराए
बिहार के गेस्ट हाउस में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 5 युवती और 5 युवक गिरफ्तार
सरकारी नौकरी का लालच देकर लिए 2 लाख, बेहोश करके किया बलात्कार
पूर्व सांसद पप्पू यादव को मिली जमानत,लेकिन जेल में ही रहेंगे.
बिहार के रोहतास में फल कारोबारी से 7.85 लाख की लूट.