पतार में सैकड़ों लीटर दूध से भगवान शिव का हुआ रुद्राभिषेक, बाल भोज में बच्चों ने किया प्रसाद ग्रहण
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के पतार गांव के सरयू तट पर स्थित श्रीरामजी बाबा मंदिर के प्रंगण में भोले नाथ मंदिर पर आज बुधवार को 201 लीटर दूध से भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया।बताते चले कि यह रूद्राभिषेक हर साल आसाढ़ मास के तेरस के दिन किया जाता है.रुद्राभिषेक में यजमान बने मंजय सिंह उर्फ
डब्लू सिंह पति पत्नी ने षोडष उपचार विधि से पूजा सम्पन्न कराया.कोरोनाकाल के कारण भव्य स्तर पर होने वाले रुद्राभिषेक को सीमित तरीके से निपटाया गया।रुद्राभिषेक के बाद बाल भोज में सैकड़ो बच्चों ने प्रसाद ग्रहण किया।
मौके पर राणाप्रताप सिंह, सोहन सिंह ,सुग़म्बर राम, शिव राम ,हरि बैठा ,आचार्य दिवाकर मिश्रा , शिक्षक सह पतार पंचायत के मुखिया प्रत्यासी पति रामनाथ सोनी,धर्मेंद्र सिंह ,लंकेश सोनी,अनूप सिंह, अनीश सिंह ,झुनू सिंह ,मयंक सिंह,मोहित, प्रिंस सिंह अभिषेक सिंह एवं भावी पंचायत समिति सदस्य 9 से 16 के उम्मीदवार नीतीश कुमार सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।
यह भी पढ़े
फोन पर ही हाथ से चलने वाले दिव्यांग को दिल दे बैठी गौरी, रब ने बना दी जोड़ी
25 जुलाई से शुरू होगा सावन महीना, जानिए भगवान भोलेनाथ को पूजा के दौरान क्या चढ़ाएं और क्या नहीं ?
कोरोना के कारण बैद्यनाथ धाम एवं बासुकीनाथ में नहीं लगेगा श्रावणी मेला