शांति व सौहार्द पूर्ण रूप से मनाया गया बकरीद,
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
बलिदान व त्याग का प्रतीक मुस्लिम धर्मावलम्बियों का पर्व ईद उल अजहा बकरीद बुधवार को प्रखण्ड भर में शांति व सौहार्द से मनाया गया।त्यव्हार के मौके पर समाज के लोगो ने कोरोना महामारी की वजह से अपने अपने घरों में सुबह में नमाज अदा किया।इस दौरान देश मे शांति व अमन चैन की दुआ मांगी गयी।इसके बाद एक दूसरे
को गले मिलकर पर्व की बधाई दिया।बकरीद का पर्व शांति रूप से सम्पन्न हो इसके लिए बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप, अंचला धिकारी मृत्युंजय कुमार पुलिस अधिकारी पूरी तरह सक्रिय रहे गस्त लगाते दिखे।समाजसेवी सारण लोक सभा के नेता प्रियरंजन सिंह सुमित ने कई गांव का दौरा कर लोगो से मिले व बकरीद की बधाई दिया।
यह भी पढ़े
हर साल क्यों मनाते हैं राष्ट्रीय आम दिवस.
देशभर में बकरीद की धूम,कोरोना संक्रमण के बीच मनाया जा रहा त्योहार.
‘संवर्धन’ कार्यक्रम अति गंभीर कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने में बनेगा सूत्रधार
सिरफिरे युवक ने विधवा महिला को चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया