परिवार में लौटी खुशियां, मशरक पुलिस ने 1 महीने से बिछुड़े बच्ची को परिवार से मिलाया
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना पुलिस ने एक महीने पहले बिछुड़े हुए 7 साल की बच्ची को परिजनों से मिलाकर उसकी खुशियां लौटा दी।जिसकी चहुं ओर प्रशंसा हो रही है।थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह एक 7 साल की बच्ची गुम अवस्था में बंसोही गांव में मिली जिसे गश्ती दल में जमादार अजय कुमार सिंह ने अपने हवाले कर लिया। थाना पुलिस ने भटकी अवस्था में मिली बच्ची की खोजबीन शुरू की गई पर उसकी पहचान नही हो सकी जिससे सारण चाइल्ड लाइन को सूचना दी गई।तब तक थाना स्तर पर साईबर सेनानी सोशल मीडिया की मदद से उसकी खोजबीन शुरू की गई तों उसकी पहचान मकेर थाना क्षेत्र के बाजार निवासी के रूप में हुई। थानाध्यक्ष मकेर के माध्यम से परिजनों को सूचना दी गई। चाइल्ड लाइन की मदद से बच्ची के परिजनों की पहचान मकेर बाजार निवासी दिलीप सोनार की 7 वर्षीय पुत्री रागनी कुमारी के रूप में हुई। परिजनों के पहुंचने पर चाइल्ड लाइन काउंसलर विकास कुमार मिश्रा,भोलिन्टियर पुष्पा कुमारी की मौजूदगी में ओडी ड्यूटी पर तैनात लक्ष्मण प्रसाद और ओम प्रकाश यादव ने कागजी कार्रवाई करते हुए परिजनों को बच्ची सपुर्द कर दिया।बच्ची की मां का बच्ची को देख खुशी से रो पड़ी और लाड़ दुलार करने लगी। बच्ची को पाकर उनके परिवार वाले बेहद खुश हुएं और पुलिसकर्मियों को दिल से धन्यवाद दिया।थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि परिजनों को अपने बच्चों को लेकर काफी गंभीर रहना चाहिए और उन पर नजर रखनी चाहिए।खासकर छोटे बच्चों के मामले में बिल्कुल लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।अगर बच्चे के साथ कोई अनहोनी हो जाती,तो थाना पुलिस को सूचना जरूर दें।परिजन अगर थोड़े सतर्क रहें तो बच्चों के गुमशुदा होने के मामलों को काफी हद तक रोका जा सकता है।
यह भी पढ़े
हर साल क्यों मनाते हैं राष्ट्रीय आम दिवस.
देशभर में बकरीद की धूम,कोरोना संक्रमण के बीच मनाया जा रहा त्योहार.
‘संवर्धन’ कार्यक्रम अति गंभीर कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने में बनेगा सूत्रधार
सिरफिरे युवक ने विधवा महिला को चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया