Breaking

हुसैनगंज थाने के रशीद चक में हुई मारपीट  में आधा दर्जन गिरफ्तार, जेल

हुसैनगंज थाने के रशीद चक में हुई मारपीट  में आधा दर्जन गिरफ्तार, जेल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, आर के चौधरी, हुसैनगंज, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रशिद चक गाँव में मंगलवार को देर संध्या में दो पक्षों में हुई मारपीट में दो लोगों को घायल होने की मामला प्रकाश में आया है । इस मामले में दोनों पक्ष से हुसैनगंज थाना में आवेदन देते हुए 14 लोगों को आरोपित किया गया है । इस मारपीट के संदर्भ में एएसआई विष्णुदयाल रंजन व उनकी पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों पक्षों के मुख्य आरोपी जिसमें रशिद चक के राजेश पांडेय,सत्यदेव शर्मा,राहुल कुमार पांडेय,जयप्रकाश कुमार, इमामुद्दीन अंसारी व राजाबाबु शर्मा को मंगलवार को रात्रि में ही गिरफ्तार कर लिया ।  सभी को थाना के हाजत में बंद करते हुए मामले को शांत कराया गया था वहीं बुधवार को गिरफ्तार सभी व्‍यक्तियों को सीवान जेल भेज दिया।

इस घटना में प्राप्त जानकारी के अनुसार एएसआई विष्णुदयाल रंजन ने बताया कि मंगलवार को पुलिस कर्मियों के साथ गस्ती कर रहा था उसी दौरान मुझे सूचना मिली कि रशिद चक गाँव में दो पक्षों में मारपीट हो रही है । वहाँ पहुंचने के बाद देखा गया कि दोनों पक्षों के लोग भारी संख्या में गुट बना कर अपने हाथों में लाठी, डंडे और हथियार लेकर खड़े हैं । मेरे द्वारा दोनों पक्ष के लोगों को समझा बुझा कर शांत करने की कोशिश की जा रही थी उसी क्रम में एक पुलिस कर्मी के साथ एक पक्ष के लोगों द्वारा धक्का मुक्की तथा अभद्र व्यवहार भी किया गया।

झगड़ा होने का मुख्य कारण यह बताया जाता है कि रशीद चक गाँव की सुबुकतारा खातून का पुत्र हजरत बेलाल उम्र 10 वर्ष रशीद चक गाँव में ही गेहूं पिसवाने के लिए गया था उसी दौरान गाँव के ही गौरव कुमार शर्मा ने बेलाल के सामने उसकी माँ के बारे में अशब्द बात कर रहा था । उसने अपने घर जाकर सारी बातों से अपनी माँ को अवगत कराया । उसकी माँ चार पांच लोगों के साथ गौरव के घर उसके पिता नरेश शर्मा से शिकायत करने गयी नरेश शर्मा शिकायत सुन कर अपने पुत्र गौरव को डांट फटकार कर मामले को शांत कर दिया । लेकिन कुछ देर के बाद पुनः बेलाल चीनी खरीदने के लिए गाँव में ही किसी दुकान पर जा रहा था कि उसी दौरान गाँव के ही बिपिन कुमार पांडेय ने बेलाल को पकड़ कर दो चार धपड़ जड़ दिया । मार खाने के बाद बेलाल रोते हुए अपने घर जाकर परिजनों को सब बताया इतनी बात सुनते ही उसके परिजन आक्रोशित हो गये और अपने साथ काफी संख्या में अपने मुहल्ले वालों के लेकर हर व हथियारों से लैस होकर इकट्ठे हो गये।

वहीं दुसरे पक्ष से भी काफी संख्या में लोग हथियारों के साथ इकट्ठे हो गये उसी क्रम में दोनों तरफ से मारपीट में राजेश पांडेय के पुत्र नेहाल पांडेय का सिर फट गया जबकि दुसरे पक्ष के साहेब जान की पत्नी सुबुकतारा खातून घायल हो गयी । पुलिस के कथनानुसार बिपिन कुमार पांडेय ने अपने रायफल से फायरिंग किया ।वहीं राजेश पांडेय के घर के पास से 8 एम एम का खोखा पुलिस ने बरामद किया है । इस घटना के पश्चात् थानाध्यक्ष राम बालक यादव ने बताया कि पुलिस रशीद चक गाँव में शांति ब्यवस्था बनाये रखने के लिए संध्या और रात्रि गस्ती तेज कर दिया है।

यह भी पढ़े

देश की चार दिग्गज कंपनियों में नौकरी ही नौकरी, 1.20 लाख फ्रेशर्स की होगी भर्तियां.

पेगासस जासूसी मामला में शशि थरूर की अगुआई वाली पार्लियामेंट्री कमेटी करेगी जांच.

अब आप भी उड़ा सकेंगे हल्के ड्रोन,कैसे तय होगा ड्रोन का रूट.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!