बाथरूम में बंद होकर युवक ने खुद को मार ली गोली
श्रीनारद मीडिया, रोहित मिश्रा, स्टेट डेस्क
भागलपुर के मधुसूदनपुर इलाके के सरदारपुर काली स्थान के समीप रहने वाले श्रीयादव के पुत्र पब्लिक यादव (16) ने खुद को बाथरूम में बंद कर गोली मारकर खुदखुशी कर ली। घटना बुधवार दोपहर की है। स्वजनों ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला और वहां पर पड़े खून के धब्बे को आनन-फानन धो दिया। हालांकि शाम तक यह खबर पूरे गांव में फैल गई, जिसके बाद गांव के चौकीदार ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लिया। घटनास्थल से एक कट्टा बरामद किया।
युवक के मामा श्रवण यादव ने बताया कि वह पिछले तीन वर्षों से मानिक रूप से बीमार था। उसका इलाज रांची से चल रहा था। वह हथियार कब, कैसे और कहां से लाया, इसकी जानकारी नहीं है। मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि घटना की पूरी जांच की जा रही है।