Breaking

पद का लोभ और लालच का त्यागकर देश भक्ति एवं देश भावना सेकार्य करती है भाजपा -जनक राम

पद का लोभ और लालच का त्यागकर देश भक्ति एवं देश भावना सेकार्य करती है भाजपा -जनक राम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

पद का लोभ और लालच का त्यागकर देश भक्ति एवं देश भावना से भाजपा कार्य करती है। हम भाजपाइयों को पद की लालच और लोभ नही रहती। भाजपा में आत्म शक्ति एवं देश भक्ति कूट कूट कर भरी है। हम देश के लिए मरते है। उक्त बातें सिधवलिया में आयोजित भाजपा मंडल की कार्य समिति की बैठक में भूतत्व एवं खान मंत्री जनक राम ने कहा । उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय , श्यामा प्रसाद मुखर्जी,और अटल बिहारी वाजपेयी का सपना को साकार भाजपा कर रही है । उनका सपना था कि दलितों, महादलितों, अनुसूचित जाति एवं जनजातियों और पिछड़ो आगे बढ़ाया जाय। जो हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया। उन्होंने उन्हें मन्त्रिमण्डल में जगह दे कर महापुरुषों के सपनो को साकार किया। वही सपना भाजपा भी पूरी कर रही है कि पिछली पंक्ति में खड़े होने वालों को आगे लाती है । भाजपा वंशवाद एवं जातिवाद की राजनीति नही करती । महागठबंधन वंशवाद एवं विशेष जातिवाद की राजनीति करती है । उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी नही हारे हैं, कार्यकर्ता हारे हैं। जिस गलती में सुधार अति आवश्यक है। उन्होंने आयुष्मान हेल्थ कार्ड योजना, उज्ज्वला योजना, आवास योजनाओ को जनता तक पहुंचाना एवं अनुसूचित जाति के लोगो को भाजपा से जोरने की अपील की ।
वही, भाजपा के पूर्व विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने कहा कि लोग कहते हैं कि किसी पार्टी के वरीय नेता के मर जाने से पार्टी टूट जाती है। लेकिन भाजपा एक ऐसी पार्टी है जिसमे एक नेता मरता है तो दूसरा पैदा ले लेता है। और पार्टी नही टूटती । इसलिए पार्टी को बूथ स्तर पर शक्ति केंद्र का सत्यापन कर पुनर्गठन अत्यावश्यक है । उन्होंने बिधान सभा का चुनाव की हार की समीक्षा करते हुए कहा कि मिथिलेश के बारे में लोग कहते हैं कि मैं दूसरे जगह जाकर राजनीति करूँगा , लेकिन वे लोग भूल जाएं । मैं जबतक जिंदा रहूंगा, बैकुंठपुर की राजनीति करूँगा और यहीं चुनाव भी लड़ूंगा।वहीं एमएलसी अदित्यनारायन पांडेय ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और घर घर जनता तक पहुंचाने की अपील की । कार्य समिति के बैठक का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया । अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष संजय सिंह सहित जिला प्रभारी अशोक सिंह, राजू चौबे, शुभ नारायन सिंह, मुखिया विनय यादव, अजय राय, व्यास सिंह, श्यामनन्दन सिंह यादव, गोल्डन सिंह सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

यह भी पढ़े

 

आखिर बिहार सरकार ने तय किया बालू का रेट अब इन दामों में मिलेगा बालू

जमीनी विवाद में हुई मारपीट में एक दर्जन से अधिक लोग घायल

630 पेटी शराब बरामद, साथ में ट्रक व बोलेरो जब्त, जांच में जुटी पुलिस

मुकेश सहनी के यूपी मिशन को झटका? फूलन देवी की मूर्ति उठा ले गई बनारस पुलिस

Leave a Reply

error: Content is protected !!