बसंतपुर की खबरें : बीकानेर से फौजी का शव आएगा आज
श्रीनारद मीडिया, देवेन्द्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के किशुनपुरा निवासी
बच्चा सिंह के पुत्र व आर्मी के जवान का शव
आज शुक्रवार को किशुनपुरा उनके पैतृक
गांव पहुंचेगा । इसकी जानकारी स्वजन दिनेश्वर
सिंह व पूर्ब मूखिया राजेश्वर प्रसाद ने दी ।
उन्होंने बतायाकि बबलू कुमार सिंह लगभग
18 साल से आर्मी में था, आजकल वह बीकानेर
में कार्यरत था। लगभग 17 दिन पहले शार्ट सर्किट
से ड्यूटी मेही वह घायल हो गया । वह 21 जुलाई को
इलाज के क्रम में उसका बीकानेर में ही निधन
हो गया । आज किसी समय उसका शव
किशुनपुरा पहंचेगा ।
पुलिस ने 10 लीटर देशी शराब के साथ धंधेबाज को पकड़ा—- जेल ।
श्रीनारद मीडिया, देवेन्द्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):
बसंतपुर थानाक्षेत्र के कुमकुमपुर में बुधवार की शाम छापेमारी कर पुलिस ने 10 लीटर देशी शराब के साथ धंधेबाज प्रदीप राम को गिरफ्तार कर लिया । मामले में एएसआई विद्यासागर साह के बयान पर कांड संख्या 300/ 21 दर्ज की गई है । पुलिस ने गिरफ्तार धंधेबाज प्रदीप राम को गुरुवार को जेल भेज दिया ।
माँ-बेटी के साथ गाली-गलौज व मारपीट मामले में 2 नामजद
श्रीनारद मीडिया, देवेन्द्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):
बसंतपुर थानाक्षेत्र के बिठुना गांव के राजबलम सिंह की पत्नी मंजू देवी के साथ बुधवार को गांव के ही रंधन सिंह व मुकेश सिंह ने जमीनी विवाद को लेकर गाली-गलौज एवं मारपीट की । साथ ही बचाने आई महिला की लड़की रितु कुमारी के साथ भी मारपीट की । मामले में पीड़िता बिठुना निवासी राजबलम सिंह की पत्नी मंजू देवी के बयान पर गुरुवार को कांड संख्या 301/ 21 दर्ज की गई है । जिसमे उपरोक्त दो लोगो को नामजद किया गया है । पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है ।
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट की खबरें : कोरोना का टीका दर दर भटक रहे लोग, चार दिन से वैक्सिन नदारद
पद का लोभ और लालच का त्यागकर देश भक्ति एवं देश भावना सेकार्य करती है भाजपा -जनक राम