भगवानपुर हाट ः सरकारी बाजार की भूमि अतिक्रमण का बना शिकार ,एन एच के किनारे लगते है सब्जी बाज़ार
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय का सरकारी बाजार ( सैरात ) की भूमि वर्षों से अतिकरण का शिकार हो गया है । बाजार में दुकानदारों के लिए बने सेड अब तो स्थानीय लोगो का गाड़ी पार्किंग बन गया है तो कुछ लोगो के लिए सुरक्षित पशु सेड का काम आने लगा है । इस सैरात की भूमि पर कभी सप्ताह
में मंगलवार एवं शनिवार को हाट लगते थे । जिसका डाक होता था । डाक लेने वाला दुकानदारों
से राजस्व की वसूली करता था । धीरे धीरे यह भूमि अतिक्रम का शिकार हो गया । हाट यहां से
उठ कर मुख्य मार्ग एन एच 331 के किनारे चला गया । जो लगभग 30 वर्ष से अधिक समय से
सड़क के किनारे ही लगता है । एन एच के किनारे लगने वाले सब्जी , फल , मोची , ठेला , अंडा ,आदि के दुकानों से अब सरकार को राजस्व की प्राप्ति होती ही होती है । जिससे सरकार को सालाना लाखो रुपया का नुक़सान हो रहा है । वहीं दूसरी तरफ सैरात की भूमि पर अतिक्रमण कर लोग अपना बसेरा बनाना शुरू कर दिया है । धीरे धीरे सैरात की भूमि पर अतिक्रमण तथा एन एच के किनारे सब्जी मंडी लगना एक बड़ी मुद्दा बन गया है । खातियान के अनुसार सैरात की भूमि का खाता संख्या 460 गरमजुरवा आम , प्लाट संख्या 830 रकबा 6 कठा 4 धुर है ।
विगत 30 वर्ष से स्थानीय प्रशासन सब कुछ जानते हुए मौन धारण किए हुए है । बीते जनवरी
माह में एस डी एम राम बाबू कुमार के नेतृत्व में डी सी एल आर , बी डी ओ तथा सी ओ ने सरकारी बाजार की भूमि का निरीक्षण कर अविलंब अतिक्रम मुक्त कराने तथा हाट लगने की बात कही थी लेकिन अब तक करवाई शुरू नहीं हो सकी ।
शिक्षाविद पूर्व निदेशक डॉ मानवेन्द्र मिश्र के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखण्ड ने एक महान शिक्षाविद व पूर्व निदेशक बिज्ञान एवं प्रौधकी को खो दिया है ।प्रखण्ड के दक्षिणी साघर सुल्तानपुर पंचायत के सरसैया निवासी 88 वर्षीय डॉ मानवेन्द्र किशोर प्रसाद मिश्रा उर्फ मुन्ना चाचा का निधन शुक्रवार को पटना में हो गया है ।उनके निधन की खबर सुनकर पूरा क्षेत्र शोक में डूब गया है । वे एक महान शिक्षाविद रहे । उन्होंने इंजीनियरिंग बिषय पर कई पुस्तकें लिखी है । वे पूर्व निदेशक साइंस एवं टेक्नॉलॉजी बिहार सरकार के पद पर रहे ।मुजफ्फरपुर ,भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल के पद को सुशोभित किया था ।उनकी प्राम्भिक शिक्षा जिला स्कूल सारण, से लेकर साइंस कॉलेज पटना,आई आई टी दिल्ली एवं जर्मनी में हुई थी । स्व मिश्र मेधा घोटाला जांच आयोग के अध्यक्ष रहे ।उनके निधन से तकनीकी जगत को अपूरणीय क्षति हुई है । उनके निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में उनके नजदीक रहे महमद वाहिद अंसारी,मुखिया सुशील कुमार मिश्र,बसन्त कुमार मिश्र,बुधन गुप्ता, उपेंद्र सिंह,पूर्व मुखिया मनमोहन मिश्र , अंगद मिश्रा , अमिताभ कुमार सिंह,आदि शामिल है ।
24 दिनों में मात्र 19 महिलाओं का हुआ बंध्याकरण आपरेशन
परिवार नियोजन पखवाड़ा उद्देश्य से दूर
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार):
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 24 दिनों में मात्र 19 महिलाओं का ही हो सका है बंध्याकरण आपरेशन । जबकि एक भी पुरुष नसबंदी के लिए नहीं पहुंचे अस्पताल । 11 से 31जुलाई तक
चलने वाला परिवार नियोजन पखवाड़ा का आयोजन अस्पताल प्रशासन द्वारा किया गया है ।
प्रसिद्ध सर्जन डॉ आर के एन सहाय द्वारा आपरेशन किया जाता है । एक तरफ सरकार जन
संख्या नियंत्रण लिए कानून बनाने की बात कर रही है ।वहीं दूसरी तरफ लोग अभी भी जन संख्या नियंत्रण के लिए जुबानी जागरूक तो दिख रहे है लेकिन धरातल पर यह योजना पूरी तरह
से असफल दिख रही है । प्रभारी चिकत्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि परिवार नियोजन पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए अस्पताल में अलग से काउंटर की स्थापना की गई
है । उन्होंने कहा कि लोगो को जागरूक करने के लिए प्रचार प्रसार किया जाता है । आशा कार्यकर्ताओं , ए एन एम , जी एन एम के माध्यम से महिलाओं को बंध्याकरण कराने तथा पुरुषों
को नसबंदी कराने के लिए चिकित्सको तथा पुरुष स्वास्थ्य कर्मी जागरूक करने में जुटे हुए है ।
यह भी पढ़े
एक देश दो विधान वाले हालात,कैसे है?
गोपालगंज में मशरक के दो युवकों की अनियंत्रित वाहन ने रौदा,एक घायल,एक की मौत
बच्चों के दिल में छेद भरकर “बाल हृदय योजना” ने जलायी जीवन की ज्योत
पुलिया से पानी निकालने के विवाद में ससुर को बचाने गयी पतोहू घायल, प्राथमिकी दर्ज