वेबसाईट पर प्रमाण पत्र अपलोड करने के लिए एक सप्ताह का और समय दे सरकार : केशव कुमार
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार):
शिक्षक संघ बिहार के प्रदेश अध्यक्ष केशव कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री , शिक्षामंत्री , अपर मुख्य सचिव , शिक्षा विभाग एवं निदेशक ,प्राथमिक शिक्षा , बिहार सरकार को आवेदन देकर वेबपोर्टल पर अपलोड शिक्षकों की सूची में U.A.N. नम्बर को सुधार कर प्रमाण पत्र अपलोड करने के लिए कम से कम एक सप्ताह का समय देने की माँग की है l *
*केशव कुमार ने आवेदन में कहा है कि नियोजित शिक्षकों का प्रमाण – पत्र निगरानी से जाँच कराने हेतु 89874 शिक्षकों की सूची वेबपोर्टल पर डाला गया था जिसमें से 4187 शिक्षकों के नाम के सामने वेबपोर्टल पर अभी भी प्रमाण – पत्र अपलोड नहीं दिखा रहा है l जबकि इसमें अधिकांश शिक्षक वैसे है जिनका U.A.N. नम्बर ग़लत था जिसे सुधार कर अपना प्रमाण- पत्र अपलोड कर देने के बाद भी वेबपोर्टल पर अप्लाईड सक्सेस्फूल कालम में नो ( लाल रंग ) दिखा रहा है l कुछ शिक्षक वैसे हैं जिनका U.A.N. नम्बर नौट फ़ाउंड लिख रहा है l जिसकी लिखित सूचना शिक्षकों द्वारा ज़िला शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को ससमय दी जा चूकी हैl ज़िला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा भी बताया जा रहा है कि U.A.N. नम्बर सुधार हेतु प्रभावित शिक्षकों की सूची निदेशालय को मेल किया जा चुका है किन्तु अभी तक सुधार नहीं हो पाया है l अधिकांश शिक्षकों का प्रमाण- पत्र तकनीकी त्रुटि के कारण जमा नहीं हो सका है न कि शिक्षकों के प्रमाण – पत्र में त्रुटि होने के कारण l इसके लिए ज़िम्मेदार सरकार एवं विभागीय पदाधिकारी है न कि शिक्षक ।
इन सभी विंदुओ को ध्यान में रखते हुए शिक्षक संघ बिहार के द्वारा शिक्षक हित में एक सप्ताह और समय की मांग की गई जिसमें शेष बचे शिक्षक का भी प्रमाण पत्र को वेवपोटल पर लोड किया जा सके।
यह भी पढ़े
गोरेयाकोठी:आजाद विचारों के महान क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित
एक देश दो विधान वाले हालात,कैसे है?
बच्चों के दिल में छेद भरकर “बाल हृदय योजना” ने जलायी जीवन की ज्योत
नाम आजाद, पिता का नाम स्वाधीनता और घर का पता जेल-चंद्रशेखर आजाद