बाइक पर बैठी महिला गिर कर हुई घायल, रेफर
श्रीनारद मीडिया‚ देवेन्द्र तिवारी‚ बसंतपुर‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले बसंतपुर थानाक्षेत्र के मुड़ा गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर बाइक पर बैठ कर जा रही महिला गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई । जिसे बाइक चला रहे व्यक्ति व आसपास के लोगों ने बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल हुए महिला को सिवान रेफर कर दिया गया । घटना के बारे में बताया गया कि सारण जिले के जलालपुर थानाक्षेत्र के गम्हरिया निवासी स्व. बबन राम की पत्नी मंजोगा कुंवर 45 वर्ष अपने एक स्वजन के साथ बाइक पर सवार होकर मोलनापुर जा रही थी । बाइक पर महिला के साथ उसकी बेटी भी बैठी थी । अभी वे लोग मुड़ा गांव के समीप पहुंचे की महिला की आंख झिपने से वह सड़क पर गिर गई एवं गंभीर रूप से घायल हो गई । बाइक चला रहे महिला के स्वजन व आसपास के लोगों की मदद से उसे बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सिवान रेफर कर दिया गया ।
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट ः सरकारी बाजार की भूमि अतिक्रमण का बना शिकार ,एन एच के किनारे लगते है सब्जी बाज़ार
महामारी को अवसर बना मेडिकल कंपनियों ने लोगों की मजबूरी का खूब उठाया फायदा,कैसे?
वेबसाईट पर प्रमाण पत्र अपलोड करने के लिए एक सप्ताह का और समय दे सरकार : केशव कुमार