बिहार बकरी पालन कृषक हित समूह का हुआ क्षमता संबर्द्धन प्रशिक्षण
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
आत्मा के सौजन्य से गठित बड़हरिया प्रखंड की माधोपुर पंचायत के माधोपुर गांव में सहायक तकनीकी प्रबन्धक सतीश सिंह, रविशंकर सिन्हा के देखरेख में बिहार बकरी पालन कृषक हित समूह के साथ क्षमता संबर्द्धन प्रशिक्षण को लेकर बैठक की गयी। माधोपुर के मो जावेद अहमद के दरवाजे आयोजित बैठक की अध्यक्षता सहायक तकनीकी प्रबन्धक सतीश सिंह ने की।कार्यक्रम का संचालन सहायक तकनीकी प्रबन्धक रविशंकर सिन्हा ने की। सहायक तकनीकी प्रबन्धक सतीश सिंह ने कृषक हितार्थ समूह के क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण में कार्यवाही पंजी,व्यक्तिगत बचत पासबुक ,व्यक्तिगत ऋण पासबुक , बचत पंजी ,ऋण पंजी कैसबुक ,बैंक पासबुक आदि के संधारण के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी ।साथ में समूह के किसानों को खेती की नयी तकनीकी के बारे में भी जानकारी दी गयी।समूह मे बत्तख पालन कर रहे आजम अली ने किसानों को बत्तख पालन और मधुमक्खी पालन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी ।बैठक में समूह के अध्यक्ष शेख जावेद अहमद,सचिव आजम अली, कोषाध्यक्ष नासीर अहमद,सदस्य मिर्जा फतेह मुजाहिद, उमाशंकर मांझी, रजाक मियां,तेहरून निशा, रीना देवी,ममता देवी,सरवरी खातून, रामावती देवी, निशा खातून, जानकी देवी, नूरूल हक, साबिर अहमद, मिर्जा अली इमाम, सैयादा खातून, शकीना खातून, नुरैशा खातुन सहित अन्य किसान उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
बिहार में डराने लगी है चमकी बुखार की रफ्तार,अब तक 10 की हो चुकी है मौत.
बैजनाथ धाम में सीवान के श्रद्धालुओं ने की बाबा भोलेनाथ की आराधना
बाइक पर बैठी महिला गिर कर हुई घायल, रेफर