श्रद्धालुओं ने गुरु शिष्य के आध्यात्मिक संबंध पर प्रकाश डाला व गुरु वंदना की।
श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली,सीवान.
आज गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु शिष्य परंपरा को अनुप्राणित करते बैष्णव शिष्य दरौली के पूनक गांव में वैष्णव संत श्री वशिष्ठ दास के यहां गुरु पूजन किया।
श्रद्धालुओं ने गुरु शिष्य के आध्यात्मिक संबंध पर प्रकाश डाला व गुरु वंदना की। गुरुदेव ने अपने शिष्यों को सर्वोत्तम बनाने का मूल मंत्र राम नाम का जप दिया।
सुल्तानपुर से पधारे रामदेव मिश्रा जी के श्रीमुख से गुरु पूर्णिमा अवसर पर प्रकाश डाला गया।
श्री घनश्याम मिश्र जी के द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को कथा के माध्यम से गुरु महिमा गुरु महिमा का उपदेश दिया गया और श्री परम पूज्य श्री प्रसाद दास जी महाराज के हजारों श्रद्धालु पधारे हुए थे जो राम नाम जप के प्रति निष्ठा और प्रकाश डाला गया और संतों का स्वागत किया गया जितने भी संत महात्मा पधारे हुए थे और सभी ने भक्ति भाव समारोह में प्रदान की।
इस मौके पर अवकाश प्राप्त शिक्षक श्री बबूनानाथ तिवारीजी,दिनेश मिश्रा , रजनीश कुमार मिश्रा, श्रीकांत सिंह ,सच्चिदानंद ओझा , निजानंद ओझा ,रामकुमार ओझा, दिलीप कुमार ओझा , भरत सिंह, दयाशंकर सिंह, नवीन कुमार, श्रीवास्तव, नंदलालजी ,राजेश्वर पाल, राजेश यादव, स्वामीनाथ साह, मृत्युंजय पांडे, डॉ रघुनाथ प्रसाद, रामअवध जी, आशुतोष सिंह, योगेंद्र राय।
- यह भी पढ़े……
- जी बी नगर के नथनपुरा में बस-कार की टक्कर में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी गंभीर रूप से घायल.
- अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दो युवक को मारा टक्कर एक की मौत.
- मीराबाई ने वेटलिफ्टिंग में देश का 21 साल का इंतजार खत्म किया,जीता सिल्वर.
- डिजिटल इंडिया की वजह से ई-गवर्नेंस व्यवस्था में बहुत अंतर आया है,कैसे?