शहीद का शव पहुंचते ही अंतिम दर्शन करने के लिए उमड़ा जन सैलाब   

शहीद का शव पहुंचते ही अंतिम दर्शन करने के लिए उमड़ा जन सैलाब

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

शहीद केे शव  का आधा घंटा मलमलिया में किया इंतजार

श्रीनारद मीडिया, देवेन्‍द्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के किशुनपुरा उत्तर टोला
निवासी बच्चा सिंह के पुत्र व आर्मी का जवान
बब्लू कुमार सिंह का शव शनिवार को सुबह 6. 30
में मलमलिया चौक पर पहुंचते ही आधे घंटे से
इंतजार करते सैकड़ों लोग उमड़ पड़े ।दर्जनो तिरंगे
झंडा को लहराते तथा भारत माता की जय, बब्लू
भैया अमर रहे आदि नारे लगाते शव के आगे लोग
पैदल चल रहे थे, उसके पीछे सैकरो बाइक पर
सवार युवकों के पीछे बड़े बाहन धीरे धीरे चलते
हुए लगभग 9 बजे 8 किलो मीटर का रास्ता तय
करते हुए किशुनपूरा पहुंचे । दरवाजे पर शव पहुंचते
ही इतना हंजुम हुआ कि लोग छतों पर तथा पेड़ो
पर चढ़ कर देखने लगे । पूरा गांव बाइक, साइकिल
तथा बडे बाहन से पट गया था । भीड़ में कितने
को चप्पल टूटा , कितने का शर्ट या कुर्ता फट गया ।
लोगो का कहना था कि इतनी भीड़ कभी नही
देखी गयी ।

नरहरपुर नहर पुल के पास हुआ अंतिम
संस्कार

दरवाजे पर प्रक्रिया के बाद पुनः
जुलूस जैसे माहौल में शव को अंतिम संस्कार
के लिय नरहरपुर नहर पूल के पास अंतिम संस्कार
के लिय शव लेजाया गया । पूल पर तथा नहर
के दोनों किनारों पर लोगो की भीड़ जवान के प्रति
श्रद्धा और देश के प्रति समर्पण की भावना स्पस्ट
परिलक्षित हो रही थी । घाट पर चिता पर शव
रखने के पहले शव के साथ आए आर्मी के जवानों
ने पुष्प गुच्छ अर्पित कर श्रधांजलि दिया ।

एक धुन बजाकर जवानों ने सैल्यूट दी
शव को चिता पर रखने के बाद एक जवान
ने एक धुन बजाया और उसके बाद सैल्यूट
किया । शहीद के पुत्र यश कुमार 12 वर्ष द्वारा
पिता को मुखाग्नि दी गयी, यह ऐसा वक्त था
की उपस्थित लोगों और स्वजनो की आंखे नम
हो गयी । शहिद बब्लू कुमार बीकानेर में ड्यूटी
पर था ।

शहीद बब्लू कुमार सिंह
लगभग 18 साल से आर्मी में भर्ती होकर देश
सेवा में था । कुछ दिनों से वह बीकानेर में
तैनात थाा

यह भी पढ़े

Raghunathpur:शानिवारीय जनता दरबार में पांच जमीनी मामलों का हुआ निष्पादन.

रघुनाथपुर में भाकपा माले ने सात सूत्री मांगों के समर्थन में निकाला प्रतिवाद मार्च.

Raghunathpur:नरहन और रकौली घाट से भारी मात्रा में शराब बरामद.तीन के खिलाफ मामला दर्ज.

श्रद्धालुओं ने गुरु शिष्य के आध्यात्मिक संबंध पर प्रकाश डाला व गुरु वंदना की।

Leave a Reply

error: Content is protected !!