आगलगी में लाखों की संपति जलकर राख
अगलगी की घटना में दो मवेशी भी जले
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी दरगाह के नूराहाता बंगला खेल मैदान के सटे उतर शुक्रवार की 11 बजे रात अचानक आग लग गई। जिसमें लाखों की संपत्ति सहित दो मवेशी जलकर राख हो गए। इतना ही नहीं दो मवेशी भी बुरी तरह झुलस गए। परिजनों व ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग नहीं बुझा पाए। हालांकि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। बता दें कि लकड़ी दरगाह के नूराहाता के बंगला निवासी मटर नट का पूरा परिवार शुक्रवार की रात भोजन करने के बाद घर के बाहर सोया हुआ था। तभी अचानक झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई। इस दौरान दो मवेशी, 40 हजार नगद, एक बक्सा, एक मोबाइल, सोने चांदी के आभूषण, अनाज, कपड़ा, पलंग सहित शादी विवाह की तैयारी का सारा सामान राख हो गया। इधर पीड़ित मोटर नट ने बताया कि बेटी की शादी की तैयारी भी चल रही थी लेकिन शादी का सामान जल जाने से इसकी चिंता सताने लगी है कि बेटी की शादी अब कैसे होगी। घटना की सूचना को पाकर त्रिलोकाहाता चौकी इंचार्ज संतोष कुमार ने पहुंच कर घटना का जायजा लिया।
यह भी पढ़े
अमनौर से फिरोजपुर जाने वाली सड़क का बिधायक ने किया शिलान्यास।
अमनौर से फिरोजपुर जाने वाली सड़क का बिधायक ने किया शिलान्यास