70 लीटर शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार, अन्य की तलाश
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी दरगाह के पासी टोला में पुलिस ने गुप्त के आधार पर छापेमारी कर 70 लीटर देशी शराब के साथ दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने छापेमारी के दौरान लकड़ी दरगाह पासी टोला के बलिराम पासी के पुत्रों राजन पासी और बिटू पासी को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीन अन्य धंधेबाज पुलिस के आने की भनक लगते ही फरार हो गये। पुलिस फरार कारोबारियों को
पहचान और तलाश में पुलि जुट गई है। विदित हो कि गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की अहले सुबह में लकड़ी दरगाह पासी टोला में एएसआई मो सैयद हसन, शैलेश कुमार सिंह व त्रिलोकाहाता चौकी इंचार्ज संतोष कुमार ने दलबल के साथ छापेमारी की। सघन छापेमारी के दौरान पुलिस द्वारा कई घरों की तलाशी भी ली गयी । वहीं पुलिस की सर्च अभियान में लकड़ी दरगाह के पासी टोला का तलाशी के दौरान 70 लीटर देशी शराब के साथ शराब बनाने की बर्तन भी बरामद करते हुए दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया । थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि शराब कारोबारियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि तीन फरार शराब कारोबारियों की पहचान में पुलिस लगी हुई है। जल्द ही उनकी पहचान कर ली जायेेेगी और गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
यह भी पढ़े
खबरें एक नजर में : पटना से राजगीर के लिए रवाना हुए सीएम नीतीश कुमार
त्वरित फैसलों से असमंजस के दौर से निकलने में जुटा कांग्रेस नेतृत्व.
सारण:मशरक ग्राम कचहरी के सभी शिव भक्तों को सरपंच विनोद प्रसाद के दी शुभकामना
लकड़ी के शिव मंदिर के प्रांगण में गुरु पूजन सह गुरुदक्षिणा का कार्यक्रम आयोजित
स्वाधीनता के 75 साल पूरे होने के बाद भी देश में एक समग्र संस्कृति नीति नहीं है,क्यों?