सिताबदियारा में नियोजित शिक्षक डॉ. रियाजुद्दीन का हार्ट अटैक से निधन हो गया
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
मांझी थाना के मियांपट्टी मोड़ पर निजी अस्पताल के संचालक एवं रिविलगंज के सिताबदियारा में नियोजित शिक्षक के पद पर पोस्टेड 40 वर्षीय डॉ. रियाजुद्दीन का हार्ट अटैक से निधन हो गया। वे मूलतः छपरा शहर के गुदरी मुहल्ले के रहने वाले थे और विगत करीब 10 वर्षों से मांझी में रह रहे थे। वे एक अनुभवी जर्राह डॉक्टर के रूप में मशहूर थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात अचानक तबीयत खराब होने पर डॉ रियाजुद्दीन को मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। काफी मिलनसार स्वभाव एवं मृदुभाषी रियाजुद्दीन की मौत की खबर मिलते हीं क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और लोग उनके दरवाजे पर उमड़ पड़े। रविवार की शाम उनके शव को मियांपट्टी के कब्रिस्तान में सुपुर्दे-खाक कर दिया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। रियाजुद्दीन अपने पीछे पत्नी के अलावें दो पुत्र को छोड़ गए हैं जो अभी नाबालिग हैं। उनके असामयिक निधन से परिजन काफी मर्माहत हैं।
यह भी पढ़े
झारखंड सरकार गिराने के लिए 3 विधायकों से हुई थी 1 करोड़ की डील,आरोपियों ने किया खुलासा.
भाजपा दक्षिणी मंडल की कार्यसमिति की बैठक हुई सम्पन्न
बिहार के मंत्री एयरपोर्ट से बैरंग लौटाए गए,फूलन देवी का शहादत दिवस मनाने आए थे.