अन्नया ने आइसीएसी में ग्रेड ए लाकर जिले में परचम लहराई.

अन्नया ने आइसीएसी में ग्रेड ए लाकर जिले में परचम लहराई.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया राजेश चौधरी हुसैनगंज सीवान बिहार


सीवान जिले के राजेन्द्र नगर लालबाबु चौधरी व उषा चौधरी की पुत्री अन्नया चौधरी ने इण्डियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 10 वीं की परीक्षा 2021 में डिस्टिंक्शन अंक प्राप्त की है वहीं उसने ग्रेड “ए” प्राप्त कर अपने परिवार सहित सीवान जिले का नाम रौशन है अन्नया के सफलता पर जिले के सौकड़ों गणमान्य ब्यक्तियों एवं उसके सगे संबंधियों ने बधाइयाँ दी है

प्राप्त जानकारी के अनुसार अन्नया लखनऊ में अपने माता पिता के साथ रह कर पढ़ती थी अन्नया के पिता लालबाबु चौधरी भारतीय स्टेट बैंक अॉफ इंडिया में चीफ मैनेजर के पद पर लखनऊ में ही पदस्थापित हैं जबकि उसकी माता उषा चौधरी पीएचडी करने के पश्चात् गोरखपुर  यूनिवर्सिटी में प्रध्यापिका रह चुकी हैं बताया जाता है कि अन्नया को तीन विषय भूगोल, जीव विज्ञान और कम्प्यूटर अप्लिकेशन में शत प्रतिशत यानि 100 में 100 अंक हासिल की है वहीं लिटरेचर इंग्लिस, हिन्दी और इतिहास व नागरिक शास्त्र में 99 अंक , गणित में 97, कमेस्ट्री में 95, फिजिक्स में 85 और इंग्लिश भाषा में 84 अंक प्राप्त की है अन्नया को सभी विषयों में डिस्टिंक्शन अंक प्राप्त हुआ है

अन्नया ने बताया कि वह अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए देश के उच्चतम पद पर भविष्य में आई ए एस बन कर देश की सेवा करना चाहती है वह अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता, पिता व अपने गुरुजनों को देती है अन्नया के सफलता पर बधाई देने वालों में उसके बड़े पापा प्रभू नाथ चौधरी, भरत चौधरी, मामा संजय चौधरी, अशोक कुमार चौधरी, मामी लीना चौधरी, मैनेजर लालबाबु चौधरी, विक्रमा चौधरी, सचिव  जयराम चौधरी, सेवा निवृत्त बैंक मैनेजर भोला चौधरी सहित अन्य गणमान्य ब्यक्तियों ने बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!