Breaking

पहले खुद टीकाकरण कराया, अब पड़ोसियों को भी कर रहे जागरूक.

पहले खुद टीकाकरण कराया, अब पड़ोसियों को भी कर रहे जागरूक.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,पंकजमिश्रा,अमनौर,सारण

• टीका लेने के बाद हर किसी ने कहा- जीवन रक्षक है वैक्सीन
• टीकाकरण से कोरोना महामारी को देंगे मात

छपरा, जिले में कोविड टीकाकरण अभियान जोर शोर से चल रहा है। एक समय यह भी था जब टीकाकरण के लिए घर-घर जाकर बुलाया जा रहा था। तब लोग टीकाकरण को लेकर इतना जागरूक नहीं थे। लेकिन यह दृश्य बदल चुका है। टीकाकरण को लेकर लोगों में काफी जागरूकता आयी है। अब टीकाकरण केंद्रों पर हर रोज टीका लेने के लोगों की भीड़ उमड़ रही है |। यह सब जागरूकता से हीं संभव हुआ है। काफी संख्या बुजुर्ग महिला व युवा टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचकर टीकाकरण करा रहे है।

इतना हीं टीका लेने के बाद अधिकतर लोग अपने आस पास के लोगों को टीका लेने के लिए जागरूक भी कर रहे है और टीकाकरण को लेकर अपना अनुभव भी साझा कर रहे हैं । बता दें कि टीकाकरण को लेकर महिलाओं में उत्साह दिख रहा है। बुजुर्ग महिलाएं लाठी टेकते हुए, व्हील चेयर पर और स्वजन के हाथ का सहारा लेकर टीका लगवाने पहुंची थीं। अब भागीदारी इसलिए और मजबूत हुई, क्योंकि इसमें दस मई से युवतियां भी शामिल हुईं । युवतियों में टीके को लेकर उतावलापन है। टीका लगवाने आईं युवतियों का कहना है कि टीका हमारी सुरक्षा के लिए है तो इसे लगवाने में सोचने समझने के लिए कुछ रह नहीं जाता।

टीकाकरण से डरना वाजिब नहीं:

टीकाकरण का अनुभव बढ़िया रहा। कोरोना को हराने के लिए सभी को टीका लगाना चाहिए। कुछ लोग टीका लगाने में डर रहे हैं जबकि इसका कोई वाजिब कारण नहीं है। टीकाकरण संबंधी गाइडलाइन का पालन करके ही कोरोना से मुक्ति मिलेगी।

शोभा कुमारी, ब्रहम्पुर सारण

संक्रमण के खात्मा के लिए जरूरी है टीकाकरण:

कोरोना जिस तेजी से फैल रहा है, उसका खात्मा करना जरूरी है। महामारी से निजात पाने के लिए सभी लोगों को जल्द टीका लगाना होगा। हमने पहला डोज ले ले लिया है। अब दूसरे डोज का इंतजार है। टीका लगाने के बाद किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। यह वैक्सीन जीवन रक्षक है।

ठकुरी राय, रिविलगंज सारण

अपनी इच्छा और ढृढ़ संकल्प के साथ वैक्सीन ली:

मैं उडीसा में रहती हूं और यहां अपने मायके में आयी हूं। कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए बिना किसी के कहे अपनी इच्छा और ढृढ़ संकल्प के साथ वैक्सीन लगवाने का विकल्प चुना और मैने दोनों डोज ले लिया है। बीमारी से बचाव व बेहतर जिंदगी के लिए टीकाकरण अनिवार्य है। मुझे वैक्सीन का टीका लगवाने के बाद कोई असुविधा नहीं हुई। एक स्वस्थ व्यक्ति को टीकाकरण के बाद किसी भी तरह का स्वास्थ्य संबंधी डर नहीं होना चाहिए।

शभा देवी, रिविलगंज, सारण

संजीवनी बूटी की काम करेगी वैक्सीन:
संकट की घड़ी में कोरोना वैक्सीन संजीवनी बूटी का काम करेगी। मैनें तो पहला डोज ले लिया है। किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। कोरोना संक्रमण के नए मामले कम जरूर हुए हैं पर खत्म नहीं हुआ है। खतरा टला नहीं है। इस महामारी से हमेशा के लिए छुटकारा जरूरी है। टीकाकरण ही कोरोना संक्रमण से बचाव का एक मात्र माध्यम है।

सिधिया देवी, समसुदीनपुर मुहल्ला, छपरा सारण

Leave a Reply

error: Content is protected !!