Raghunathpur:बिना यूजर आईडी व पासवर्ड दिए प्रभारी हेडमास्टर किरण मिश्रा गई छुट्टी पर.
9 th के सैकड़ो विद्यार्थियों का नही हो रहा है रजिस्ट्रेशन.परेशान छात्रों संग अभिभावक पहुचे स्कूल
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड के राजपुर हाईस्कूल में हेडमास्टर के ट्रांसफर का विवाद गहराता जा रहा है और इस विवाद में सैकड़ो छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं.बता दे कि प्रायोगिक परीक्षा में छात्रों से अवैध वसूली की शिकायत करने पहुचे जांच अधिकारियों ने तत्कालीन प्रभारी हेडमास्टर किरण मिश्रा पर अवैध वसूली की शिकायत को सही पाते हुए बर्खास्त न करके ट्रांसफर करते हुए मामले को दबाने की भरपूर कोशिश की गई थी।
लेकिन इतना पर भी मामला शांत होते नही दिख रहा है.हेडमास्टर किरण मिश्रा स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक जयप्रकाश राम को बिना यूजर आईडी के प्रभार देकर लम्बी छुट्टी पर चली गई हैं।सूत्र बताते हैं कि किरण मिश्रा राजपुर में ही बने रहने के लिए नेताओ के घर घर घूम रही हैं।
आज सोमवार की सुबह अचानक से बच्चों को साथ लेकर अभिभावक राजपुर हाईस्कूल में आकर स्कूल के वरीय शिक्षक जयप्रकाश राम से रजिस्ट्रेशन नही होने की जानकारी मांगी.तब बीमार शिक्षक श्री राम ने बताया कि मैडम बिना यूजर आईडी हमे दिए छुट्टी पर चली गई हैं और बिना यूजर आईडी के रजिस्ट्रेशन नही हो सकता हैं।
- यह भी पढ़े……
- गोपालगंज की भोरे पुलिस ने कुख्यात अपराधी अशोक सिंह और उसके दो साथियों को किया गिरफ्तार.
- जिले में चलेगा स्वस्थ “जीविका दीदी” अभियान, 30 वर्ष से अधिक उम्र के परिवार के सदस्यों का बनेगा फैमिली फोल्डर.
- पहले खुद टीकाकरण कराया, अब पड़ोसियों को भी कर रहे जागरूक.
- मशरक प्रखंड के विभिन्न मंदिरों में पहली सोमवारी को श्रद्धालुओं ने किया बाबा को जलाभिषेक.