Breaking

मधेपुरा में कोविड टीकाकरण का आंकड़ा 3. 52 लाख के पार

मधेपुरा में कोविड टीकाकरण का आंकड़ा 3. 52 लाख के पार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

दोनों डोज लेने वालों की संख्या 50 हजार से अधिक
भ्रांतियों को दरकिनार कर लोग लगवा रहे हैं वैक्सीन: सीएस

श्रीनारद मीडिया, मधेपुरा (बिहार):

 

वैश्विक महामारी कोरोना के विरुद्ध जिले में सुचारू टीकाकरण के कार्य लगातार किये जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग एवम् जिला प्रशासन द्वारा शहरी एवम् ग्रामीण इलाकों में अभियान चलाकर पात्र लाभुकों को वैक्सीन लगायी जा रही है। जिले में कोरोना वैक्सीन लेने वालों का आंकड़ा 3 लाख 52 हजार के पार हो चुका है। जिले के सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण शाही ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम फील्ड में लगातार कोरोना वायरस से बचाव के लिए कोरोना रोधी टीका लगा रही है। जिले में अबतक 3 लाख 52 हजार से ज्यादा डोज लगायी जा चुकी है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवम् कर्मचारी व टीका कर्मी बधाई के पात्र हैं।

50 हजार से अधिक लोगों को लगायी जा चुकी है वैक्सीन की दोनों डोज –
सिविल सर्जन ने बताया कि वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत से मंगलवार तक 50 हजार से अधिक लोगों ने कोरोना रोधी टीका का दोनों डोज ले लिया है। वहीं प्रथम डोज लेने वाले की संख्या 3 लाख 52 हजार से ऊपर है। उन्होंने कहा कि लोग अब भ्रांतियों को दरकिनार कर कोरोना रोधी टीका लगवा रहे हैं। वैक्सीन को लेकर लोगों में फैली जागरूकता का ही परिणाम है कि जिले में अबतक 3 लाख 52 हजार से अधिक डोज लगाए जा चुके हैं। उम्रवार आंकड़ों की बात की जाय तो जिले के 18 से 44 आयुवर्ग के लगभग 1 लाख 50 हजार लाभुक ने अबतक टीका लिया है। वहीं 45 से 60 साल के आयु वर्ग में कुल 1 लाख 1 हजार से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है। साथ ही 60 साल से ऊपर के 1 लाख 1 हजार से अधिक बुजुर्गों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

कोरोना रोधी टीके का दोनों डोज समय पर लेना जरूरी –
सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण शाही ने कहा कि संक्रमण से बचने के लिए टीका काफी कारगर है। टीका लगने के बाद शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है जो कोरोना संक्रमण से लड़ने में अहम भूमिका निभाती है। इसलिए यह जरूरी है कि लोग वैक्सीन की दोनों डोज जरूर लें एवम् समय से लें। लोग अब वैक्सीन को लेकर भ्रमित होने की स्थिति से बाहर आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिले में कुछ ऐसे सुदूरवर्ती इलाका है जहाँ कि लोग टीकाकरण केंद्र पर नहीं पहुंच पा रहे थे। उनके लिए टीका एक्सप्रेस वाहन चलाया गया है जिसका काफी अच्छा परिणाम देखने को मिल रहा है। सिविल सर्जन कहते हैं कि जिन लोगों ने टीका लगवा लिया है वे लोग भी कोविड-19 गाइडलाइन का भी पालन जरूर करते रहें ।

यह भी पढ़े

किशनगंज जिले में अब तक 2,64,770 लोगों का किया गया टीकाकरण

शहरी क्षेत्र में घर-घर जाकर चलाया जा रहा कोविड-19 टीकाकरण अभियान

भारतीय मुस्लिमों में बहुविवाह पर पूर्ण पाबंदी लगाने पर गंभीरता से हो विचार.

Leave a Reply

error: Content is protected !!