Breaking

फिरोज़पुर में सालाना फातिहा के मौके पर शेरी नशिस्त आयोजित

फिरोज़पुर में सालाना फातिहा के मौके पर शेरी नशिस्त आयोजित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया,रघुनाथपुर,सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के फिरोजपुर गांव में सोमवार को सालाना फातिहा के मौके पर कुरआन ख्वानी व शेरी नशिस्त का आयोजन किया गया। इस आयोजन में नात खां मौलाना मोहम्मद शमीम मिस्बाही ने अपनी खुशकलाम शायरी से लोगों का दिल जीत लिया।बता दें कि रघुनाथपुर प्रखंड के फिरोजपुर निवासी पत्रकार मोहम्मद फरजान के पिता स्वर्गीय मौलाना मोहम्मद एहसान अशरफी का सालाना फातिहा हर साल मनाया जाता है। इस साल भी मरहूम की सालाना फातिहा के मौके उलेमा व शोअरा हजरात ने आयोजन में शिरकत के लिए तशरीफ लाए। सबसे पहले मरहूम के इसाले सवाब के लिए कुरआन ख्वानी का आयोजन किया गया जिसमें बेहतरीन किरत के साथ कुरआन की तिलावत हुई। फिर मरहूम के लिए सबने सआदतमंदी के साथ हाथ उठकर अल्लाह की बारगाह में दुआएं की। इसके बाद दीनी व अदबी शायरी के साथ शेअरी नशिस्त का आगाज करते हुए आए हुए आए हुए शोअरा किराम ने लोगों का दिल जीत लिए। देर रात्रि तक चले इस प्रोग्राम के दौरान शामिल सभी हजरात सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शरीक रहे। शिरकत करने वाले उलेमा व शोअरा में हाफीज़ मोहम्मद फरजान, हाफीज़ मोहम्मद हुसैन, हाफीज़ मोहम्मद मतीन, हाफीज़ मोहम्मद अयाज़, हाफीज़ मोहम्मद हेदायतुल्लाह, हाफीज़ मोहम्मद रउफ, समेत मोहम्मद दानिश, गौसे आज़म सिद्दीकी, मोहम्मद फरहान समेत शामिल रहे।

यह भी पढ़े

मधेपुरा में कोविड टीकाकरण का आंकड़ा 3. 52 लाख के पार

गया में ट्रूनेट मशीन की मदद से टीबी मरीजों को किया जायेगा चिन्हित

Leave a Reply

error: Content is protected !!