Breaking

अब कोविड टीकाकरण अभियान में सहयोग करेंगे केयर इंडिया के 41 केयर वैक्सीनेशन कॉर्डिनेटर

अब कोविड टीकाकरण अभियान में सहयोग करेंगे केयर इंडिया के 41 केयर वैक्सीनेशन कॉर्डिनेटर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

• जिले के अलग-अलग प्रखंडों में की गयी तैनाती
• टीकाकरण अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहा केयर इंडिया
• टीकाकरण के गांवों में लोगों को करेंगे प्रेरित

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, छपरा (बिहार):

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए टीकाकरण अभियान जोर-शोर से चल रहा है। टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने को लेकर लगातार सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है। इस अभियान को लेकर अंतरविभागीय समन्वय के साथ समुदाय स्तर पर व्यापक कार्य किया जा रहा है। इस अभियान में केयर इंडिया का सहयोग काफी सराहनीय है। इसी कड़ी में अब केयर इंडिया ने टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए अतिरिक्त मानव बल की तैनाती की है। जिले में केयर इंडिया के द्वारा 41 केयर वैक्सीनेशन कॉर्डिनेटर
की तैनाती अलग-अलग प्रखंडों में की गयी है। ये सभी कोविड टीकाकरण अभियान में अपना सहयोग देंगे। वर्तमान में अन्य कार्यों के अलावा कोविड 19 का टीकाकारण के कारण सभी स्तर पर कार्य में काफी वृद्धि हुई है। कार्य को देखते हुए जिला अन्तर्गत कोविड 19 टीकाकरण के सफल संचालन के लिए केयर इंडिया के माध्यम से मानव बल उपलब्ध कराया गया है।

इन कार्यों में करेंगे सहयोग:

केयर इंडिया के केयर वैक्सीनेशन कॉर्डिनेटर
र टीका एक्सप्रेस (शहरी एवं ग्रामीण) के सूक्ष्म कार्ययोजना तैयार करने में, कोविड टीकाकरण के लिए गाँव / शहरी क्षेत्रों में माइक्रोप्लान के अनुसार अद्यतन मतदाता सूची के आधार पर टीकाकरण के एक या दो दिन पूर्व संबंधित क्षेत्र में जाकर लाभार्थियों को उत्प्रेरित करेंगे। फ्रंट लाईन वर्कर एवं अन्य सहयोगी यथा पंचायत / स्थानीय शहरी क्षेत्र के निवासियों के सहयोग से चिह्नित गाँव/वार्ड में जाकर कोविड टीकाकरण के लिए लाभार्थियों का उत्प्रेरण करेंगे।

टीकाकरण कार्यों का होगा अनुश्रवण:

केयर इंडिया के डीटीएल संजय कुमार विश्वास ने बताया कि आवश्यकतानुसार 5 से 6 टीकाकरण टीम के साथ समन्वय स्थापित कर कार्ययोजनानुसार अनुश्रवण किया जायेगा। सत्यापनकर्ता या डाटा इंट्री ऑपरेटर के कामकाज की क्षमता का आकलन कर आवश्यकतानुसार क्षमता वर्द्धन किया जायेगा। केयर इंडिया द्वारा उपलब्ध कराये गये मानव बल से 19 टीकाकरण के कार्यों में आवश्यक सहयोग लिया जाना सुनिश्चित किया गया है ।

संक्रमण से बचाव में सुरक्षा कवच है वैक्सीन:

कोरोना से बचाव के लिए हर व्यक्ति स्वयं को अपनी सुरक्षा कवच बनाएं। इसके लिए हर नागरिक को सजग और जागरूक रहना होगा। इसलिए टीकाकरण के महत्व को युवा पीढी तक पहुंचाना आवश्यक है। जनजागरूकता से ही हम कोरोना पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। इसमें युवाओं की बहुत बड़ी भूमिका हो सकती है।
ऐसे रोकें संक्रमण का प्रसार:

• एक साथ 2 मास्क का प्रयोग करें
• आंतरिक स्थानों पर वायु संचार सुनिश्चित करें
• दूरी बनायें रखने का हरसंभव प्रयास करें
• साबुन से नियमित हाथ साफ़ करते रहें
• कोविड मरीजों को अलग कमरे में रखें
• सतहों को नियमित रूप से कीटाणुनाशकों से नियमित रूप से साफ़ करें

यह भी पढ़े

बारिश है तो पकौड़ों की खुशबू आएगी ही,साथ ही चाय का स्वाद.

मशरक की खबरें :  ट्यूशन पढ़कर घर जा रहें छात्र को बाइक सवार ने मारा टक्कर, घायल

भारतीय जनता पार्टी मढौरा पूर्वी मंडल कार्यसमिति की बैठक संपन्‍न

Leave a Reply

error: Content is protected !!