Breaking

मछली खाने से पिता-पुत्र सहित परिवार के तीन सदस्यों की मौत

मछली खाने से पिता-पुत्र सहित परिवार के तीन सदस्यों की मौत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

# एक बच्चा का ईलाज  पटना पीएमसीएच मेंचल रहा

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):


सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के सदवारा गांव में मंगलवार की सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आपको बता दें कि सोमवार की रात को मछली खाकर सोए एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है । जिसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। मृतकों में पिता-पुत्र और भतीजा शामिल है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि घर में रात के वक्त मछली बनी थी। खाना खाने के बाद परिवार के लोग सोने चले गए लेकिन कुछ देर बाद ही उनकी हालत बिगड़ने लगी। परिवार के सदस्य जब तक कुछ समझ पाते तब तक दो की मौत हो गई। गंभीर रूप से बीमार घर से मुखिया को आनन-फानन में पीएमसीएच ले जाया लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और मंगलवार की सुबह उनकी भी मौत हो गई। गंभीर रूप से बीमार बच्चे का चल रहा इलाज वहीं दो बीमारों को तुरंतपीएमसीएच में भर्ती कराया गया. तबीयत में सुधार नहीं होने की वजह से आज सुबह एक ने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया. वहीं एक बच्चे का इलाज अभी भी चल रहा है. बच्चे की हालत फिलहाल नाजुक बताई जा रही है. इस घटना के बाद मछली में जहर होने का शक जताया जा रहा है. मछली खाने के बाद 3 लोगों की मौत हो सकता है कि परिवार ने डिनर में जो मछली खाई थी वह जहरीली हो. इसी वजह से पूरा परिवार फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गया. आज सुबह हुई इस घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है. सिर्फ मछली खाने की वजह से एक परिवार ने अपने तीन सदस्यों को खो दिया. तीनों शवों के पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की सही वजह सामने आ सकेगी. फिलहाल को मछली जहरीली होने की वजह से मौत का शक जताया जा रहा है।

यह भी पढ़े

बारिश है तो पकौड़ों की खुशबू आएगी ही,साथ ही चाय का स्वाद.

मशरक की खबरें :  ट्यूशन पढ़कर घर जा रहें छात्र को बाइक सवार ने मारा टक्कर, घायल

भारतीय जनता पार्टी मढौरा पूर्वी मंडल कार्यसमिति की बैठक संपन्‍न

वादी न प्रतिवादी, 62 वर्षों से केवल तारीख पर तारीख.

Leave a Reply

error: Content is protected !!