सिधवलिया की खबरें : शिवयाम के लिए 1001 कन्याओंं के साथ निकला कलश यात्रा
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया खण्ड के डुमरिया घाट स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में अखण्ड शिव याम के लिए 1001 कन्याओ के साथ सैकड़ो श्रद्धालुओं ने डुमरिया स्थित रीवर फ्रंट में गंगा की स्तुति कर जल भरा। जल पुनः मन्दिर में लाकर शिवयाम हेतु पूजन एवं कर शिव नाम महामन्त्र का उच्चारण किया गया। तदोपरांत सोमवार की रात्रि पहर गोपाल गंज के मीरगंज के लोकगायक विजेंदर गिरी का संकीर्तन हुआ। जिसमें व्यास श्री गिरी ने भक्ति गीत एवं हस्यप्रसंग से लोगो को लोटपोट कर दिया। कार्यक्रम की शुरुवाती दौर में राजद के जिला उपाध्यक्ष पिंटू पांडेय ने कलाकार विजेंदर गिरी को शॉल देकर सम्मानित किया। मौके पर महेश्वर पांडेय, संजय तिवारी, डाक बाबू, मनीष पांडे, लहरी बाबा, रजनीश सिंह सहित सैकड़ो श्रोता उपस्थित थे ।
पशु तस्कर द्वारा चार गायों को पिकअप में ले जाने के दौरान ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौप दिया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने क्षेत्र के लोहिजरा गाँव से एक पशु तस्कर द्वारा चार गायों को पिकअप में ले जाने के दौरान ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौप दिया।वही सिधवलिया थाने की पुलिस ने पिकअप चाक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और पशु तस्कर भागने में सफल हो गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि पहर थाने के लोहिजरा गाँव मे एक तस्कर द्वारा चोरी छिपे चार गायों को एक पिकअप से ले जा रहा था। ले जाते देख दर्जनों ग्रामीणों ने उसका पीछा करते पिकअप सहित गायों को थाने की पुलिस को सुपुर्द कर दिया। वहीं, थाने की पुलिस ने चालक थाने के मधुबनी गाँव के शहाबुद्दीन मियाँ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। और पशु तस्कर भागने में सफल हो गया।
गंगवा गाँव के एक युवक की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने क्षेत्र के गंगवा गाँव के एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया ।
बताया जाता है कि सिधवलिया थाने के किसनाथ सिंह का 25 वर्षीय पुत्र ओमबीर कुमार सिंह उर्फ राजा सोमवार की रात्रि किसी जागरण कार्यक्रम में था, तबतक रात्रि लगभग दो बजे उसके मोबाइल पर कॉल आया, और वह अपनी बाइक (अपाची) चालू कर चल दिया। उसके बाद कहाँ था इसकी जानकारी किसी को भी नही चली। राजा अहले सुबह अपने बरामदे स्थित कोठरी में आकर सो गया।मंगलवार की सुबह 8 बजे पेट मे दर्द कह कर चिल्लाने लगा। परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र सिधवलिया लाया, परन्तु स्थिति बिगड़ते देख चिकित्सको ने गोपालगंज रेफर कर दिया। परन्तु सदर अस्पताल गोपालगंज जाने के दौरान ओमवीर की मौत हो गयी । मौके पर पहुंची थाने की पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया। सूत्र बताते हैं कि उसकी कोठरी से सल्फास भी बरामद हुआ है । पूछे जाने पर थानाध्यक्ष रंजीत पासवान ने बताया कि अंत्यपरीक्षण के बाद मौत का कारण का पता चल जाएगा।
युवक ओमवीर की मौत से माँ माला देवी, भाई नीतीश कुमार व बहन रानी कुमारी का रो रो कर बुरा हाल है ।
यह भी पढ़े
अब नये मातृ एवं बाल सुरक्षा कार्ड में माँ व शिशुओं की रहेगी कुंडली
क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं डीपीएम विनय रंजन
गिरफ्तार युवक ने पुलिस को बताई चोर बनने की कहानी.
मछली खाने से पिता-पुत्र सहित परिवार के तीन सदस्यों की मौत