विधायकों की पिटाई पर विधानसभा में हंगामा, तेजस्वी ने पूछा- क्या सिपाहियों ने अपने मन से चलाई थी लाठी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
आज यानी मंगलवार को बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र का दूसरा दिन है. दूसरे दिन प्रश्नकाल तो ठीक से चला, लेकिन शून्य काल शुरू होते ही सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गये. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जैसे ही 23 मार्च के दिन की घटना को याद कराते हुए सरकार को घेरा तो सत्ता पक्ष के सदस्य खड़े होकर विरोध करने लगे, फिर क्या था विपक्षी सदस्य भी खड़े होकर हंगामा करने लगे. विस अध्यक्ष ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तेजस्वी यादव समेत सभी को सीट पर बैठने को कहा. स्थिति संभलने के बाद आसन की तरफ से तेजस्वी को 2 मिनट में पूरी बात रखने को कहा गया.
इसके बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि जो काला कानून बनाया गया उस पर हमारा विरोध था. 23 मार्च की घटना क्यों घटी, सब जानते हैं. लोकतंत्र के मंदिर में विधायकों की पिटाई होती है. चार महीने बाद सिर्फ दो सिपाहियों को निलंबित किया गया. क्या सिपाहियों ने अपने मन से ही विधायकों की विधानसभा में पिटाई कर दी ? कल तो कोई पुलिस वाला विधायक को गोली मार देगा और इस जुर्म में 2 सिपाहियों को निलंबित किया जाएगा ? तेजस्वी यादव ने 23 मार्च की घटना पर सदन में बहस की मांग की ताकी सदन में लगे दाग को हटाया जा सके.
यह भी पढ़े
पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत नाजुक, सीएम योगी देखने पहुंचे लखनऊ पीजीआई
येडियुरप्पा के इस्तीफे से दुखी 35 वर्षीय युवक ने की खुदकुशी, सीएम ने जताया दुख
सारण डीआईजी मनु महाराज सहित 7 IAS और 5 IPS का हुआ तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट