सत्तर कटैया प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों छात्रों में अब छात्रों को कंप्यूटर सीखने नहीं जाना होगा शहर
श्रीनारद मीडिया : अमितेश कुमार झा (सहरसा) बिहार !
सहरसा जिला के सत्तर कटैया प्रखंड ,बाड़ा में कंप्यूटर शिक्षण संस्थान का उद्घाटन शिक्षा पदाधिकारी श्री श्यामल किशोर झा के द्वारा किया गया l उन्होंने कहा कि आज के इन भागदौड़ की जिंदगी में छात्रों के लिए तकनीकी पढ़ाई आवश्यक हो गया है l जिसमें कंप्यूटर की भूमिका अधिक देखी जा रही है l छात्रों के द्वारा अधिक शुल्क खर्च करने के बावजूद भी उन्हें समुचित शिक्षा प्राप्त नहीं हो पाती है , ऐसी परिस्थिति में यदि गांव और कस्बे के बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा संस्थान के द्वारा दी जाती है , तो क्षेत्र का समुचित विकास हो पाएगा l
उन्होंने संस्था के प्रबंधक कुमार कृतज्ञ की काफी सराहना करते हुए कहा की अब गांव के बच्चों को शहर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा और बच्चे आसानी से कंप्यूटर की शिक्षा प्राप्त करेंगे l उद्घाटन के इस मौके पर नंदकिशोर झा, देवेंद्र झा (पोस्ट ममास्टर) शिवेंद्र कुमार झा ( अधिवक्ता व्यवहार न्यायालय सहरसा) नंदन कुमार झा ,संतोष झा (बबलू) शेखर कुमार झा( पंचायत समिति सदस्य) विजय कुमार झा( सरपंच ),राणा कुमार झा, सन्नी कुमार ,अभिनेता नवनीत कुमार झा ,चंदन कुमार “बौआ”, रोशन कुमार झा, अशोक झा ,जयभद्र झा, अरुण कुमार झा, डॉ गणेश झा , राजेश कुमार “मनन”, सुमन कुमार झा (शिक्षक) आदि मौजूद थे l वही चिरंजीव झा “कलाकारजी” ने धन्यवाद ज्ञापित किए l
यह भी पढ़े
पुण्यतिथि पर याद किए गए अंबेडकरी गार्जियन डा धर्मनाथ
घायल चाय दुकानदार की इलाज के दौरान हुई मौत
बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए सृजनधारा की प्रस्तुति : संस्कृत पथ चतुर्थ की करे तैयारी