Breaking

बड़हरिया में गड्ढे में मिला युवक का शव,मचा कोहराम

बड़हरिया में गड्ढे में मिला युवक का शव,मचा कोहराम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार )

सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-जामो मुख्यपथ के भामोपाली गांव के समीप चिमनी के पास मंगलवार की अहले सुबह गड्ढे मे एक युवक का शव तैरते मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। बरामद किया गया। ग्रामीणों ने आनन-फानन में इसकी सूचना बड़हरिया थाना को दी गई। सूचना पाकर थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर और एसआई राजेश कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल का जायजा लिया और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीवान भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार शव की पहचान भामोपाली गांव के बच्चा राम का 30 वर्षीय पुत्र पिंटू राम के रुप में हुई है। वह सैंटरिंग का काम करता था। बताया जाता है कि पिंटू राम सोमवार की सुबह आठ बजे घर से पुरैना गांव में काम करने के लिए निकला था। और पूरे दिन और भर रात में परिजनों ने उसकी खोजबीन की। लेकिन पिंटू राम घर नहीं पहुंचा, जिससे परिजनों की चिंता बढ़ती जा रही थी। मंगलवार की अहले सुबह जब गड्ढे में शव मिला तो, सभी लोग हतप्रभ रह गए। पिंटू राम 6 भाइयों में चौथे नंबर पर था। मृतक पिंटू का दो बेटियां हैं। छोटी बेटी ज्योति कुमारी तीन वर्ष की है और बड़ी बेटी शालू कुमारी 6 वर्ष की है। मृतक की मां लाल मुन्नी देवी और पत्नी रंजू देवी बेहोश पड़ी हैं। पूरे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने घटना का कारण पट्टीदारी के लोगों से जमीनी विवाद बताया है। पिंटू के खिलाफ जमीनी विवाद का केस दर्ज है। मृतक पिंटू राम अपने परिवार में एकमात्र कमाऊ सदस्य था। उसके नहीं रहने से उसके परिजन बेसहारा हो चुके हैं।

यह भी पढ़े

सारण डीआईजी मनु महाराज सहित 7 IAS और 5 IPS का हुआ तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट

विधायकों की पिटाई पर विधानसभा में हंगामा, तेजस्वी ने पूछा- क्या सिपाहियों ने अपने मन से चलाई थी लाठी

Leave a Reply

error: Content is protected !!