भगवानपुर हाट की खबरें ः खाद विक्रेताओं के दुकान पर नहीं दिख रहा मूल्य तालिका
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार):
सरकार द्वारा यूरिया को निर्धारित दर पर बेचने के लिए तरह तरह की हथकंडे अपनाएं जा रहे
है लेकिन मुंहमांगे दर पर बेचने की आदत डाल चुके उर्वरक विक्रेताओं की मनमानी पर रोक
लगती नहीं दिख रही । सरकारी दर के अनुसार 266 रुपया 50पैसे प्रति बैग के दर से यूरिया
बेचने का दर निर्धारित हुआ है लेकिन शायद ही कोई विक्रेता है जो सरकार के निर्धारित दर पर
यूरिया बेच रहा है । प्रशासन के सख्ती के बाद दर में कुछ लगा लगा है लेकिन अभी भी प्रति बैग
तीन सौ रुपया से अधिक दर पर बिक रहा है । प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनय कुमार के अनुसार
प्रखंड में चौदह लाइसेंस धारी उर्वरक विक्रेता है । इसके आलावा पांच पैक्स को भी इसकी अनुमति है । उन्होंने कहा कि किसी भी विक्रेता को यूरिया खुदरा में बेचने का निर्देश नहीं है । खुदरा मे बेचते पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि गैर कानूनी रूप से चल
रहे उर्वरक की दुकानों का पता लगाकर करवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि सभी लाइसेंसी उर्वरक दुकानदारों को यह निर्देशित कर दिया गया है कि अपने अपने दुकान पर मूल्य तालिका का बोर्ड लटकाएं ।ताकि ग्राहकों को आसानी हो सके । बिना आधार कार्ड के किसी को भी यूरिया देना वर्जित है तथा बड़े किसान को अधिक से अधिक चार से पांच बैग ही यूरिया दे सकते है ।
सीओ ने सत्रह हथियार का सत्यापन किया
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार):
आगामी पंचायती राज चुनाव को देखते हुए सरकार के निर्देश पर हथियारों का सत्यापन कार्य जारी है। बुधवार को सीओ रणधीर कुमार ने प्रखंड क्षेत्र से आए दस हथियारों का सत्यापन किया । मंगलवार को सात हथियारों का सत्यापन किया गया था। इस प्रकार अबतक सत्रह हथियार का सत्यापन बुधवार तक किया गया है। प्रखंड क्षेत्र में 118 लाइसेंस हथियार है । इस अवसर पर अंचल नाजिर बलदेव प्रसाद व सहायक संतोष कुमार उपस्थित थे ।
60 लीटर देशी शराब बरामद , धंधेबाज फरार
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के गोइयानार गांव में ए एस आई शशि भूषण कुमार ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर
दल बल के साथ छापेमारी कर 60 लीटर देशी शराब बरामद किया । थानाध्यक्ष पंकज कुमार
ने बताया कि धंधेबाज पप्पू नट पुलिस के पहुंचने की सूचना पर फरार हो गया । उन्होंने बताया
कि धंधेबाज पप्पू नट के खिलाफ बिहार मद्य निषेध अधिनियम के धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज
किया गया है । उन्होंने बताया कि फरार धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ।
यह भी पढ़े
एस एच-90 पर बड़ी मुसहर टोली के पास धर्म कांटा का दिवाला गिरा,एक घायल
हमारे पास सब कुछ, ये सब करने की क्या जरूरत थी”-शिल्पा शेट्टी.
मशरक में वैक्सीन के लिए उमड़ी भीड़, नियंत्रण के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा