सादगीपूर्ण माहौल में भाईचारे के बीच मनाया गया उर्स पाक
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के बभनबारा शरीफ के मशहूर हजरत गुलाम मोइनुद्दीन क़ुतुबुल हिंद के मजार पर उर्स पाक का आ सादगीपूर्ण माहौल में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते अकीदतमंदों ने आपसी भाईचारे के साथ किया। मंगलवार की शाम को नमाज मगरीब के बाद कुल व कुरानखानी की गई। जिसके बाद मजार पर चादरपोशी की गयी और उसके बाद देश में अमन चैन के लिए दुआएं मांगी गयीं।साथ ही देश की हिफाजत और कोरोना से निजात के लिए दुआएं मांगी गई। उर्सपाक के कार्यक्रम के दौरान इंतजामिया कमेटी के मेम्बरान कोविड-19 के गाइडलाइंस के पालन के प्रति काफी मुस्तैद दिखे। कमेटी के अध्यक्ष पूर्व जिला पार्षद मो सोहैल ने बताया कि कोरोना को लेकर भीड़भाड़ से परहेज़ करते हुए मेला का आयोजन नहीं किया गया है। आसपास के अकीदतमंदों ने मजार पर चादरपोशी के साथ -साथ नियाज और फतेहा किया। वहीं बहुत से अकीदतमंदों ने अपने-अपने घरों से फतेहा कराया।मौके पर मो सोहैल, उमैरुल हक, फिरोज अहमद, अफजल हुसैन, कलाम खान, मो यूसुफ, सफीउल हसन, फसीयूजम्मा, कामरान अहमद, फिरोज अहमद, अफजाल अहमद, खुरम याहिया, नूर मो रशीदी, अब्दुल कयूम, सरपंच जाकिर हुसैन, जुनैद रिजवी, बन्ने बाबू सहित अन्य अकीदतमंदों ने उर्सपाक के आयोजन में भाग लिया।
यह भी पढ़े
शहाबुद्दीन पत्नी हिना शहाब डिप्रेशन में,सेहत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती.
शौहर ने रेत दिया दूसरी बीवी का गला, मरा जान सड़क किनारे फेंका.
जॉगिंग के दौरान ऑटो की टक्कर से जज की मौत.
दरभंगा एयरपोर्ट का नामकरण शीघ्र होगा विद्यापति के नाम पर