युवती ने ट्रांसजेंडर से शादी कर पिता के साथ जाने से किया इनकार, जानिए पूरा मामला
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
यूपी के फर्रुखाबाद की ट्रांसजेंडर से शादी करने वाली गोरखपुर जिले के गुलरिहा की युवती ने पिता के साथ जाने से इनकार कर दिया है। मंगलवार को गुलरिहा पुलिस ने उसका कोर्ट में बयान दर्ज कराया है। युवती को आशा ज्योति केंद्र में रखा गया है। बुधवार को पुलिस कोर्ट में दिए गए युवती के बयान का अवलोकन करेगी, जिसके बाद तय होगा कि युवती कहां जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, गुलरिहा इलाके की युवती 19 जुलाई को ब्यूटी पार्लर जाने के बहाने घर से निकली थी और फिर भाग गई थी। काफी खोजबीन के बाद युवती के पिता ने फर्रुखाबाद के रहने वाले अंकित यादव के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज करा दिया। पता चला कि अंकित के साथ उसने कुछ समय तक नौकरी भी की थी।
24 जुलाई की सुबह अंकित को हिरासत में लेने के साथ पुलिस उसके कब्जे से युवती को बरामद कर लिया। पूछताछ करने पर दोनों ने बालिग होने का प्रमाणपत्र दिखाने के साथ मर्जी से साथ रहने और शादी करने की जानकारी दी। गोरखपुर पहुंचने पर पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि अंकित ट्रांसजेंडर है। उसका वास्तविक नाम पूजा है। युवती से उसकी जान पहचान 10 साल पुरानी है। शादी करने के लिए उसने अपना नाम पूजा से बदलकर अंकित कर लिया है। इसके अलावा जेंडर चेंज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
युवती के बालिग होने और अपनी मर्जी से फर्रुखाबाद जाने की जानकारी देने पर पुलिस ने अंकित को छोड़ दिया, लेकिन अब भी वह युवती को अपने साथ ले जाने के लिए गोरखपुर में रुका है। सीओ चौरीचौरा जगतराम कन्नौजिया ने बताया कि मंगलवार को विवेचक ने कोर्ट में युवती का बयान दर्ज कराया है। बुधवार को बयान का अवलोकन करने के बाद तय होगा कि युवती कहां जाएगी। फिलहाल उसे आशा ज्योति केंद्र में रखा गया है।
ये भी पढ़ें…
बीजेपी नेताओं ने कर्नाटक के नये मुख्यमंत्री को दी बधाई