रघुनाथपुर बीडीओ अशोक कुमार ने रेफ़रल अस्पताल का किया मुआयना
अस्पताल के बदहाली को देखकर जताया अफसोस
डीसीएलआर सीवान ने अंचल कार्यालय रघुनाथपुर का किया औचक निरीक्षण
रघुनाथपुर में वैक्सिनेशन को लेकर लाभार्थियों की उमड़ रही है भारी भीड़.इंतजाम के नाम पर ढेला
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर रेफ़रल अस्पताल में लेखपाल कार्यालय के जर्जर छत का प्लास्टर बीते दिनों भरभराकर गिर गया था.खबर का संज्ञान लेते हुए आज गुरुवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार अस्पताल का मुआयना करने अचानक से पहुच गए.मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ•विजय साह,डॉ•नरेन्द्र पाठक सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
जर्जर अस्पताल भवन व अस्पताल परिसर का मुआयना करने के बाद बीडीओ कुमार ने रेफ़रल अस्पताल के बदहाली पर अफसोस जताकर रह गए।
सीवान डीसीएलआर अजय कुमार सिंह ने गुरुवार को अपराह्न में अंचल कार्यालय रघुनाथपुर का औचक निरीक्षण किया.भूमि सुधार,दाखिल खारिज,लगान वसूली,लंबित अतिक्रमण वाद सहित अन्य संचिकाओं को देखा गया।
डीसीएलआर ने बताया कि विषेश रूप से दाखिल खारीज व लगान वसूली के लक्ष्य को शत प्रतिशत पुरा करने का निर्देश दिया गया।
मौके पर अंचलाधिकारी अशोक कुमार मिश्रा,अंचल निरीक्षक महाबीर मांझी , प्रधान लिपिक कृष्ण देव प्रसाद , रविन्द्र कुमार ठाकुर , महेश कुमार मिश्रा सहित सभी कर्मी मौजूद थे।
वैश्विक महामारी Covid-19 से बचाव हेतु वैक्सीन लेने के लिए वैक्सिनेशन सेंटरो पर लाभार्थियों की भारी भीड़ उमड़ रही हैं.तीन दिनों के बाद आई वैक्सीन की सूचना मिलते ही वैक्सिनेशन सेंटर राजपुर में सैकड़ो लाभार्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.रोजाना सैकड़ो की भीड़ जुटने एवं भीड़ होने की आशंका के बावजूद स्थानीय प्रशासन द्वारा मूलभूत सुविधा के नाम पर एक ढेला की भी व्यवस्था नही की जा रही है।बारिश व धूप से बचने का इंतजाम जीरो,घण्टो कतार में खड़े रहने के अलावे बैठकर कतार लगाने का इंतजाम जीरो,आम जनों को उमस भरी गर्मी से बचाने का इंतजाम यानी पंखा की व्यवस्था जीरो,प्यास लगने पर शुद्ध शीतल पेयजल का इंतजाम जीरो हैं।
यह भी पढ़े
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की पहली वर्षगांठ के अवसर पर प्रधानमंत्री का संबोधन.
विवाह के बहाने महिला से संबंध बनाने पर अकेले पुरुष दोषी नहीं-हाई कोर्ट.