अमृत हॉस्पिटल एवं किडनी डायलिसिस सेंटर का हुआ उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, देवेन्द्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):
बसन्तपुर स्टेट हाई वे 73 के पास बसन्तपुर
में गुरुवार को अमृत हॉस्पिटल एवं किडनी
डायलिसिस का उद्घाटन डॉ दिलीप कुमार
ने फीता काटकर किया । इंजीनियर दूधनाथ
सिंह के मकान में यह हॉस्पिटल का उद्घाटन
हुआ । अनुभवी चिकित्सको की टीम हमेशा
मौजूद रहेगी, और यह सेवा 24 घंटे जारी
रहेगी ।अन्य विशेषज्ञ चिकित्सको में डॉ
(प्रो. ) एम के दत्ता, डॉ डीपी सिंह, डॉ मृत्युंजय
कुमार सिंह शामिल है । इस तरह का हॉस्पिटल
बसन्तपुर में पहली बार सेवा के लिय तत्पर है ।
पूर्ब प्रमुख ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि
अब मरीजो को छपरा, सिवान तथा पटना
नही जाना पड़ेगा । उद्घाटन समारोह में बसन्तपुर,
भगवानपुर तथा नबिगज के गणमान्य लोगो
ने भाग लिया । मौके पर डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह
के भाई व भावी मूखिया प्रत्यासी धनन्जय कुमार
सिंह, अरुण कुमार सिंह, श्रीमती उर्मिला, सोनू
कुमार, अभिषेक कुमार, नीरज कुमार सिंह, दूधनाथ
सिंह, मन्शी सिंह, राजेन्द्र तिवारी, अखिलेश सिंह,
श्रीकृष्ण साह, अवधेश सिंह, इबरार हसन,शमीम
खान, इश्तेयाक खान, शाहिद खान, अशोक सिंह,
सोनू कुमार, संजय कुमार, केदार सिंह, अर्जुन
सिंह आदि मौजूद थे ।
यह भी पढ़े
डाक्टर की सलाह पर हेपेटाइटिस से बचने के लिए अपनाएं ये तरीकें.
भगवानपुर हाट की खबरें : लूट कांड के फरार आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा
सारण पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 50 हजार का ईनामी अपराधी सहित तीन गिरफ्तार
घोड़गहियां गांव में दो पट्टीदारों के बीच हुई मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज