गलत नीति के कारण है महगाई चरम पर ः इनौस

गलत नीति के कारण है महगाई चरम पर ः इनौस

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सरसों तेल गैस सिलेंडर डीज़ल पेट्रोल कि मंहगाई से गरीबो को जीना हुआ मुश्किल जगजीतन शर्मा

पेट्रोल-डीज़ल की बेतहाशा मूल्यवृद्धि वापस लो,आवश्यक वस्तुओं व दवाओं के मूल्य नियंत्रित करो!

बेरोजगार नौजवानों को रोजगार का प्रबंध करो वरना 10 हज़ार बेरोजगारी भत्ता दो!!

बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ इनौस का मोटरसाइकिल पैदल यात्रा
श्रीनारद मीडिया‚ अमित कुमार‚ दरौली‚ सीवान (बिहार):

पेट्रोल-डीज़ल की बेतहाशा मूल्यवृद्धि वापस लो,आवश्यक वस्तुओं व दवाओं के मूल्य नियंत्रित करो!
बेरोजगार नौजवानों को रोजगार का प्रबंध करो वरना 10 हज़ार बेरोजगारी भत्ता दो!
बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ नवजवानों ने मोटरसाइकिल पैदल यात्रा दरौली पार्टी कार्याल से फुलेना सिंह हाईस्कूल होते हुए थाना मोड़ पर सभा मे तब्दील हो गया
नवजवानों का नारा लग रहा था बहुत हुआ महंगाई का मार अब नही मोदी सरकार,19 लाख रोजगार मांग रहा युवा बिहार,सभा को सम्बोधन करते हुए।
इनौस राज्य परिषद सदस्य जगजीतन शर्मा ने कहा कि आज मंहगाई चरम सीमा पर है गरीबो के चूल्हा बंद होने के कगार पर है गैस सिलेंडर सरसों तेल डीज़ल पेट्रोल दवा आदि कि मंहगाई आसमान छू रही है गरीब मजदूरो को जीना मुश्किल हो गया है गरीबो को रोज़गार नही मिल रहा है छात्र नौजवान को नोकरी नही मिल रहा है किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल रहा है और मोदी सरकार महगाई के खिलाफ आवाज उठाकर सत्ता में आई लेकिन आज ठीक उल्टा साबित हो रहा है। उन्होंने चुनाव में नारा दिया कि बहुत हुई महगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार लेकिन आज मोदी सरकार के रीजन में ही महगाई आसमान छू रही है। गैस सिलेंडर पेट्रोल-डीजल-सरसो तेल की कीमतों के हाल के दिनों के भारी मात्रा में बढ़ोतरी हुई हैं। सरकार का ध्यान महगाई की ओर नही है। पूंजीपति वर्ग को छूट देने में लगे हुए है। और आज महगाई में गरीब भूखे सोने को मजबूर हैं। वही शर्मा ने कहा कि नीतीश सरकार आज दबंगों के गोद में बैठे हुए हैं और गरीब मजदूर किसानों को महगाई के मुह में ढकेल दिया है ।


नीतीश सरकार अब अपने वायदे से पीछे भाग रही है. बिहार विधानसभा चुनाव में नौजवानों से किये 19 लाख रोजगार को सरकर कर्ज के रूप में लोन दे कर नौजवानों को कर्जदार बनाना चाहती है. इस तरह नौजवानों का अपमान बर्दास्त नही किया जायेगा
15 साल के नीतीश कुमार के शासन का परिणाम यह हुआ कि आज बिहार का नौजवान सबसे ज्यादा बेरोजगारी की मार झेल रहा है. एक तरफ रोजगार के अवसरों को मुहैया कराने वाले सभी सरकारी संस्थानों को बेचा जा रहा है, वहीं विभागों में खाली पड़े हुए लाखों पदों पर बहालियां नहीं हो रही है. जिनकी बहालियां हो रही है वो परीक्षा पेपर लीक, अनियमितता और भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ जा रहा है. इसके कारण कई अभ्यार्थियों की उम्र ख़त्म हो जा रही है और बेरोजगार नौजवानों की फौज लगातार बढ़ रही है.मौके पर अखिलेश राम,लालबाबू पासवान,अरबिंद सैनी, मनोज राम,शिवनाथ राम,कपिल साह,सुरेन्द्र प्रसाद,अरबिंद खरवार,बचा प्रसाद,राजेश शर्मा,बहारन ,मृत्युंजय कुमार

आदि मौजूद थें

यह भी पढ़े

बारहवीं के परीक्षा में जे़.आर. कॉन्वेंट दोन के बच्चों ने फिर से अपना परचम पर्वतों की चोटियों पर झंडा गाड़कर लहराया

थानाध्यक्ष के रहते थाना को  चला रहा था प्राइवेट एजेंट, SP ने मांगा जवाब

 हरनाथपुर व रकौली घाट से पुलिस ने किया देसी शराब बरामद

साईकिल सवार पिता-पुत्र को तेज रफ्तार बाइक ने रौंदा, पिता की मौत 

Leave a Reply

error: Content is protected !!