बिहार के सीतामढ़ी में बालू लदा ट्रक झोपड़ी पर पलटा, 3 बच्चों की मौत.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के सीतामढ़ी में शुक्रवार को झोपड़ी पर एक बालू लदा ट्रक पलट गया. इस घटना में 3 बच्चों की मौत हो गयी. वहीं इस घटना में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह घटना जिले के डुमरा-पुनौरा रोड पर मधुबन की है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क किनारे बनी झोपड़ी में आठ बच्चे खेल रहे थे. इसी दौरान एक बालू लदा ट्रक अचानक से पलट गया और 3 बच्चों की मौत हो गयी. इस दौरान कई बच्चे फंसे रह गए जिसके बाद उन्हें क्रेन और जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया. फिलहाल, सभी जख्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा कर रहे हैं.
मृत बच्चों की पहचान मो रिजवान की एक वर्षीया बच्ची शायना नूरी, मो इमरान अंसारी की 12 वर्षीया साली हफ्सा खातून और 9 वर्षीय भांजा आबिद अंसारी के रुप में की गई है. इस घटना में मो इमरान अंसारी का दूसरा भांजा छह वर्षीय हामिद अंसारी जख्मी हो गया है. मृतक आबिद अंसारी व घायल हामिद अंसारी रीगा थाना क्षेत्र के भवदेपुर निवासी अब्दुल बहाव का पुत्र है. घायलों में घर का मालिक जाकिर अंसारी, रहाना खातून व उसकी करीब आठ वर्षीया पुत्री मुशर्रफ खातून है. इसमें हामिद अंसारी की हालत काफी नाजुक बतायी जा रही है.
उसे पहले सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्रथमिक उपचार के बाद गंभीर हालात में एसकेएमसीएच, मुफ्फरपुर रेफर किया गया है. अन्य घायलों का इलाज अलग-अलग जगहों पर चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुनौरा थानाध्यक्ष शंभुनाथ सिंह समेत सदर एसडीओ राकेश कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी हुलास कुमार व नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार, डुमरा थानाध्यक्ष जन्मेजय राय व मेहसौल ओपी प्रभारी मोसीर अली व एसआई नवल किशोर पासवान बड़ी संख्या में पुलिस बलों के साथ घटना स्थल पर कैंप कर रहे हैं. इधर, आक्रोशित लोगों ने मुख्य पथ को जाम कर नारेबाजी कर रहे हैं. इस घटना की पुष्टि एसपी हर किशोर राय ने की है.
- यह भी पढ़े……
- जिया खान ने सुसाइड किया या था मर्डर, 8 सालों बाद केस में आया नया ट्विस्ट.
- मशरक का युवक दिघवादुबौली रेलवे स्टेशन पर अचेतावस्था में मिला
- घोषित हुए झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट jacresults.com पर करें चेक.
- एस एच-90 पर मशरक में दो ओवरलोड ट्रक जप्त, प्राथमिकी दर्ज
- महावीर चौक पर मुखिया बाजार दुकान का करकट काट 1 लाख की संपत्ति की चोरी