प्रथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय बंगरा के प्राचार्य राजन गिरी को दी गई भावभीनी विदाई एवं नए प्राचार्य का हुआ स्वागत

प्रथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय बंगरा के प्राचार्य राजन गिरी को दी गई भावभीनी विदाई एवं नए प्राचार्य का हुआ स्वागत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

# प्राचार्य को महाविद्यालय के तरफ से शाल,बुके और प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, जलालपुर, छपरा (बिहार):

बिहार शिक्षा सेवा के तेज तर्रार, कर्मठ एवं ईमानदार अधिकारी और प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय बंगरा के प्राचार्य राजन गिरी को शुक्रवार को भावभीनी विदाई दी गयी।इस मौके पे महाविद्यालय के उप-प्राचार्य श्री पप्पू कुमार ने उन्हें शाल,बुके और प्रतीक चिन्ह देकर प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय के सभागार में सम्मानित किया तथा उनके कार्यकाल की सराहना की।उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के प्रत्येक गतिविधियों में उनके योगदान तथा महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा।

महाविद्यालय के वरीय व्याख्यता श्री राजेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि राजन गिरी ने महाविद्यालय के सभी कार्यक्रमों में शामिल होकर सफल बनाने में हमेशा अपना महत्वपूर्ण योगदान किए हैं, जिससे महाविद्यालय की गतिविधियों को बढ़ावा मिला है और एक नई पहचान मिली है।वही महाविद्यालय के व्यख्याता श्री संजय राम ने बताया कि प्राचार्य राजन गिरी प्रशिक्षुओ को सामाजिक तथा रचनात्मक कार्यों के लिए हमेशा प्रोत्साहित करते रहे, जिससे प्रशिक्षुओ में नए जोश व उत्साह हमेशा बनी रही।

महाविद्यालय के व्यख्याता डॉ प्रेम कुमार ने बताया कि व्याख्याता,शिक्षकेतर कर्मचारी और प्रशिक्षुओं के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने में भी उनका योगदान अतुलनीय रहा है इससे न केवल सबका का विश्वास प्राचार्य के प्रति बढ़ा, बल्कि महाविद्यालय के प्रत्येक गतिविधियों को आगे बढ़ाने और महाविद्यालय का नाम जिले के अग्रणी पंक्ति में रखने में हमेशा सफल रहे।

इस मौके पर महाविद्यालय के सभागार में नए प्राचार्य श्री राम विनय पासवान का स्वगात सभी महाविद्यालय के सदस्यों ने गरम जोशी से किया।नए प्राचार्य ने बताया कि वो महाविद्यालय को जिले ही नही बल्कि राज्य के अग्रणी पंक्ति में ले जाने का प्रयास करेंगे।

स्वागत सह सम्मान समारोह में महाविद्यालय के लिपिक हरेंद्र सिंह,अबताभ आलम,कंप्यूटर ऑपरेटर राकेश साह और प्रशिक्षु अमन राज,अमरेश मिश्रा,आलोक,ऐश्वर्या,आभा सहित सत्र 2019-2021 और सत्र 2020-2022 के प्रशिक्षु और अन्य महाविद्यालय के सदस्य मौजूद थे।

यह भी पढ़े

झारखंड में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त,तीन की अब तक मौत.

चोरी के विवाद में जेठ और जेठानी ने विवाहिता को जमकर पीटा, फिर जहर देकर मार डाला.

केरल में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के पीछे क्‍या है बड़ा कारण?

Leave a Reply

error: Content is protected !!