हिमेश ने बिहार में 25 वां रैंक प्राप्त कर जिले का नाम किया रौशन
श्रीनारद मीडिया‚ आर के चौधरी‚ हुसैनगंज‚ सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हुसैनगंज प्रखंड के मध्य विधालय बड़रम के नियमीत छात्र राजेश ठाकुर का पुत्र हिमेश कुमार ठाकुर ने राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में बिहार में 25 वें स्थान पर चयनित होकर बड़रम, प्रखंड सहित सीवान जिले का नाम रौशन किया है ǃ उसके सफलता पर विद्यालय के शिक्षक अमरजीत यादव व कमलेश बैठा ने बताया कि बड़रम गाँव के निवासी हिमेश कुमार ठाकुर ने 8 वीं क्लास में अध्ययनरत् रहने पर 24 जनवरी 2021 को सीवान इंजीनियरिंग कॉलेज सीवान में राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में सम्मिलित हुआ था। उस परीक्षा का परिणाम प्रकाशित होने के उपरांत हिमेश को बिहार में 25 वॉ स्थान प्राप्त हुआ है । हिमेश अपने माता पिता का एकलौता पुत्र है उसके परिवारिक आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है इसके बावजूद वह कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई करता है । हिमेश की इतनी बड़ी सफलता को देखते हुए हुसैनगंज प्रखंड के शिक्षाविदों सहित बुद्धिजीवियों में खुशी की लहर दौड़ देखी जा रही है । उसे दर्जनों लोगों ने बधाई दी है इस संदर्भ में प्रधानाध्यापक सुनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि छात्र हिमेश मध्य विद्यालय बड़रम का मेघावी छात्र है 8 वीं के छात्र इस प्रतियोगिता में सम्मिलित होते हैं । इसी वर्ष वह 8 वीं कक्षा उतीर्ण कर 9 वीं कक्षा में पढ़ा रहा है वह हमेशा अपने कक्षा में औवल मार्क्स से उतीर्ण होता आ रहा है। उन्होंने बताया कि हिमेश के पिता नाई का काम करते हैं उसकी माता गृहणी है उसके सफलता पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बिक्रमा प्रसाद गुप्ता, बीआरपी नाजिर हुसेन, बसीर खान सहित अन्य ने बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है । हिमेश अपनी सफलता का श्रेय अपने विद्यालय के गुरुजनों को दिया है उन्होंने बताया कि गुरूजनों द्वारा दिए गए मार्गदर्शन से ही ये सफलता प्राप्त हुई है । वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनिल कुमार गुप्ता, शिक्षक कमलेश बैठा, राकेश रंजन सिंहा, आनंद साह, नंदलाल, संजय सिंह, हरेन्द्र शर्मा, सहित अन्य शिक्षकों ने हिमेश को मीठाई खिलाते हुए उसे बधाई देते हुए शुभकामनाएँ दी है।
यह भी पढ़े
सांसद कविता सिंह सिवान वासियों हर दुख-दर्द की साथी हैं
जीबी नगर तरवारा थाना परिसर में शुरू हुआ शस्त्रों का भौतिक सत्यापन
BREAKING: बिहार में नक्सलियों ने दी रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी, रेल प्रशासन में मचा हड़कंप