भेल्डी थाना क्षेत्र के मदारपुर पंचायत के वार्ड चार में नलजल योजना धरातल पर नहीं पहुंची
श्रीनारद मीडिया‚ मृत्युंजय तिवारी‚ भेल्दी‚ सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखंड के भेल्डी थाना क्षेत्र के मदारपुर पंचायत में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत नल जल की व्यवस्था हुई लेकिन धारातल पर नहीं पहुंच पाई आज मदारपुर पंचायत के वार्ड नंबर 4 बांसडीह अदमापुर में नल जल का काम पूरा नहीं होने के कारण आज ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया ग्रामीणों का कहना है कि की इस वार्ड में बोरीग होगया है लेकिन आज तक ना पाइब बिछी नहीं टंकी लगी जिसके कारण ग्रामीण पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग को आज तक शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है कितने ग्रामीणों के पास अपना निजी चापाकल ना होने के कारण दूसरे के चापाकल से पानी लेकर काम चला रहे हैं ग्रामीणों का आरोप है कि हम लोग मुखिया से लेकर अंचल तक चक्कर काट चुके हैं लेकिन हम लोगों को एक ही बात सुनने का कोई तैयार नहीं है बोरीग के पास ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट किए जिसमें सुरेश कुमार यादव मनोज महतो विजय सिंह तारा पति देवी मदन ठाकुर बच्चा सिंह अर्जुन सिंह दिनेश सिंह राजू सिंह लक्ष्मणि देवी गुड़िया देवी अमित कुमार सुभाष शाह फरीदा बीवी अफताब आलम सोनी देवी समेत कई ग्रामीण मौजूद थे
यह भी पढ़े
ललन सिंह को मिली जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की मिली कमान.
बिहार पुलिस ने लोगों की सहूलियत को देखते हुए अपनी वेबसाइट में कई बदलाव किये हैं
हिमेश ने बिहार में 25 वां रैंक प्राप्त कर जिले का नाम किया रौशन