Breaking

पानी के कटाव से ग्रामीण सड़क नदी में हो रही विलिन‚ ग्रामीणों का आवागमन बाधित होने से किया प्रदर्शन

पानी के कटाव से ग्रामीण सड़क नदी में हो रही विलिन‚ ग्रामीणों का आवागमन बाधित होने से किया प्रदर्शन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)


सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के धरहरा पंचायत के धरहरा खुर्द गांव में प्रधानमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना से बनी सड़क वर्षा के पानी से भूक्षरण के कारण सड़क नदी में विलय हो रही है।यह सड़क धरहरा खुर्द से दलित बस्ती होते हुए शेखपुरा सड़क से जुड़ा हुआ है।पानी के कटाव से सड़क नदी में विलय हो रही है,जिससे ग्रामीणों के गांव से बाहर आवागमन बाधित हो गया है।आवागमन बाधित होने से गुस्साए ग्रामीण शनिवार को जनप्रतिनिधि व अधिकारियों के बिरुद्ध  प्रदर्शन किया।ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क खत्म होने से हमलोगों का आवागमन बाधित हो गया है।दिन प्रतिदिन वर्षा होने से लगातार यह सड़क भूक्षरण होते जा रहा है।अगर समय रहते अधिकारी इसका निराकरण नही करते है तो यह मार्ग पूर्ण रूप से नदी में समाहित हो जाएगी।डेढ़ माह पूर्व संवेदक द्वारा सड़क का मरमती तथा क्रैक सीलिंग कराई गई थी।इसके बावजूद सड़क पूर्ण रूप से वर्षा के पानी से भूक्षरण के कारण नदी में विलय होते जा रहा है।पूर्व मुखिया अखिलेश प्रसाद यादव ने अंचलाधिकारी से सड़क बचाव को लेकर मिट्टी व पत्थर भराई कार्य कराने की मांग किया है।प्रदर्शन करने वालो मेंमुन्ना मांझी,राम दयाल साह, दिनांनाथ मांझी,अशर्फी साह, टुन टुन साह,मो असमुलाह,सुनील शर्मा,राम शरण शर्मा,बिमल शर्मा,अजय मांझी,राम लड्डू शर्मा,कामेश्वर उपाध्याय,आदि शामिल थे।

यह भी पढ़े

ललन सिंह को मिली जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की मिली कमान.

बिहार पुलिस ने लोगों की सहूलियत को देखते हुए अपनी वेबसाइट में कई बदलाव किये हैं

हिमेश ने बिहार में 25 वां रैंक प्राप्त कर जिले का नाम  किया रौशन 

Leave a Reply

error: Content is protected !!