रोटी बैंक के स्वयंसेवकों ने जरुरतमंदों को कराया भोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)
शनिवार जिओ फाउंडेशन के तत्वावधान में चलाये जा रहे सहायतार्थ कार्यक्रम “रोटी बैंक पटना” बापू सभागार, ज्ञान भवन ,गांधी मैदान की गोलार्ध प्रांगण एवं पटना आकाशवाणी के सामने मौर्या होटल के सामने, बिस्कोमान भवन के सामने एवं चिल्ड्रन पार्क के नजदीक गोलार्द्ध के आसपास के असहाय , भूखे , रोड पर जीवन यापन कर रहे निर्धन और जरूरतमंदों लोगों को सैकड़ों लोगों को भोजन कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रवि कुमार जी की पुत्री 10 साल की युवा नेत्री ने कहा कि सौभाग्य है कि उन्हें रोटी बैंक के माध्यम से भूखे लोगों को दर्द समझने की मौका मिला है। उन्होंने कहा कि मुझे जरुरतमंदों की सेवाकर आनंद की अनुभूति हो रही है। भविष्य में भी मैं सेवार्थी की भूमिका में रहूंगी। वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि समाजसेवी चुन्नू द्विवेदी ने कहा कि अपने गुरु योगीराज आर्यन गिरि जी को धन्यवाद ज्ञापित करना चाहूंगा , जिन्होंने इस तरीके के समाज के प्रति सेवा और समर्पण का भाव दिखाया है। मैं भी इनके साथ जरुरतमंदों की सेवा में सदैव समर्पित रहूंगा । कार्यक्रम के संचालक सन् ऑफ गोस्वामी योगीराज आर्यन गिरि ने कहा कि सेवा ही धर्म है। इस मौके पर रोटी बैंक के सक्रिय सदस्य रामेंद्र पांडे, सुनील यादव, रामकुमार, मनीष कुमार दुबे आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
एबीवीपी ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
सीवान:रघुनाथपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता.आधा दर्जन कांडों का अभियुक्त गिरफ्तार