जीजी के चचेरे भाई से साली को हुआ प्यार तो तोड़ दिया सारा दीवार
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
बिहार के नालंदा जिले के चंडी स्थित मां चंडी मंदिर में एक प्रेमी युगल एक दूसरे के लिए सदा के लिए हो गये। घर से भाग कर प्रेमी जोड़े ने शादी की और गिरफ्तारी होने पर लड़की ने आरोपित प्रेमी का न्यायालय में बचाव किया और फिर सब की रजामंदी से शनिवार को शादी भी रचा लियाा
जिले के चंडी थाने के काकन पर गांव की एक युवती ने अपने बहनोई के चचेरे भाई बंटी कुमार से प्रेम विवाह कर लिया। बंटी नूरसराय थाना क्षेत्र के कोकलक चक गांव का निवासी है। इन दोनों के बीच प्रेम संबंध की शुरुआत शादी में हुई। युवती की बहन की शादी में बहनोई के चचेरे भाई से आंख लड़ी। इसके बाद बात-चीत का सिलसिला शुरू हुआ। देखते ही देखते दोनों का यह रिश्ता प्रेम संबंध तक पहुंच गया। अब बात पहुंची शादी तक। लेकिन बिना दहेज की शादी की बात होने लगी। घर वाले जब शादी में ना नुकुर किए तो युवती ने अपने प्रेमी बंटी के साथ भाग कर शादी का निर्णय ले लिया। बीते 27 जुलाई को बंटी कुमार चंडी पहुंचा और लड़की को फोन कर बुलाया। इसके बाद दोनों भाग निकले।
इधर लड़की के लापता होने पर स्वजन उसकी खोजबीन में जुट गए। उन्हें इसकी भनक लग गई कि वह बंटी के साथ फरार हुई है। जब प्रेमी जोड़े नहीं मिले तो इसकी सूचना पुलिस थाने को दी गई। शुक्रवार को थाना पुलिस ने प्रेमी युगल को बरामद कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया था। न्यायालय में लड़की ने आरोपित प्रेमी का बचाव यह कहकर किया कि मैं मौसी के यहां गयी थी। दोनों बालिग हैं और एक दूसरे के साथ जीवन बिताने की कसमें खाई थी। हालात को देखते हुए दोनों पक्ष के स्वजन चंडी माता मंदिर में शादी करवा दी।
यह भी पढ़े
पटना एम्स ने स्थापित किया कीर्तिमान रोबोट ने की ब्रेन सर्जरी
एक जिस्म दो जान है सोहणा-मोहणा, जेई की नौकरी के लिए किया आवेदन
मध्य प्रदेश की इस अनसुनी जगह पर है पाताल लोक, अगर करना चाहते हैं सैर, तो जरूर जाएं
सावन का दूसरा सोमवार कल, जानें क्या है अदभुत संयोग व शुभ मुहूर्त
सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में शिवम ने लहराया प्रतिभा का परचम
भगवा ध्वज सनातन के शौर्य का है प्रतीक-सुनील कुमार