Breaking

चार पंचायत शिक्षक नियोजन की काउंसलिंग का तिथि हुआ घोषित

चार पंचायत शिक्षक नियोजन की काउंसलिंग का तिथि हुआ घोषित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)

 

जिला शिक्षा पदाधिकारी सिवान के स्थापना शाखा द्वारा शनिवार को पत्र पत्र जारी करते हुए
पंचायत शिक्षक नियोजन के काउंसलिंग के लिए पंचायतों का नया तिथि एवं स्थान का आदेश
जारी करते हुए पंचायत नियोजन इकाई को सूचित किया है । प्रखंड के भीखम पुर , गोपालपुर ,
महमदपुर तथा सराय पड़ौली पंचायत में पंचायत शिक्षकों के नियोजन हेतु काउंसलिंग करने
का तिथि 13 अगस्त को एस एस उच्च विद्यालय भगवानपुर में तय किया है । इस आशय की सूचना सभी नियोजन इकाई तथा स्थानीय पदाधिकारियों को भेज दी गई है ।
गौरतलब हो कि पंचायत नियोजन ईकाई के लिए अभ्यर्थियों का काउंसलिंग 12 जुलाई को प्रखंड के इन्द्र सिंह उच्च विद्यालय में की गई थी लेकिन गोपालपुर , महमदपुर तथा सराय
पड़ौली पंचायत के पंचायत सचिव जो तीनों पंचायत के प्रभार में है । उन्होंने अपनी दबंगता का परिचय देते हुए अधिकारियों के लाख प्रयास के बावजूद भी काउंसलिंग पंजी क्लोज नहीं कराया। उक्त तिथि को डी पी ओ पूनम चौधरी , तत्कालीन बी डी ओ डॉ अभय कुमार तथा
दंडाधिकारी अमित कुमार सिंह देर शाम तक पंचायत सचिव का इंतज़ार करते रहे लेकिन पंचायत सचिव काउंसलिंग पंजी के साथ गायब हो गए । परिणाम यह हुआ कि जिन पंचायतों
का काउंसलिंग पंजी क्लोज हुआ था । जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के स्थापना शाखा से
उस पंचायत के कसिंसालिंग कराएं अभ्यर्थियों की सूची निकल गए और इन तीन पंचायतों का सूची अधर में लटक गया । जिसकी पुनः काउंसलिंग कराने की तिथि घोषित हुई है ।
वहीं भीखम पुर पंचायत में दिव्यांग कोटि के लिए आरक्षित है । जिसका पूर्व से ही 13 अगस्त
का तिथि घोषित है ।

यह भी पढ़े

Raghunathpur: शहीद रमाशंकर पटेल का भतीजा आर्मी ट्रेनिंग से लौटा घर हुआ भव्य स्वागत

‘पत्थर’ में बदल रहा पांच महीने की मासूम का शरीर, 20 लाख में से किसी 1को होती है यह  दुर्लभ बीमारी

नवजात बच्ची के पेट में पल रहा है जुड़वा भ्रूण, डॉक्टरों के सामने दुर्लभ केस

Leave a Reply

error: Content is protected !!