ललन बाबू के जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर जदयू नेता ने दी बधाइयां
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
मुंगेर के जदयू सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को जेडीयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है । विदित हो कि दिल्ली में आयोजित जदयू पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मती से ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। विदित हो कि बिहार के विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चहेते और बेहद करीबी नेता आरसीपी सिंह के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद से बिहार प्रदेश में सियासी गलियारों में ऐसी चर्चाएं थीं कि जदयू के वरिष्ठ नेता सांसद ललन सिंह को पार्टी की कमान सौंपी दी जा सकती है । सूत्रों की माने तो जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा भी प्रबल दावेदार थे । लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुंगेर के जदयू सांसद ललन सिंह पर ही भरोसा जताया.जदयू युवा के महासचिव जुनैद रिजवी ने राष्ट राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई दी है।श्री रिजवी ने कहा कि ललन बाबू कर्मठ , ईमानदार और अनुभवी नेता है जिसका लाभ संगठन को मिलना तय है।उनके नेतृत्व में पार्टी और संगठन को मजबूती मिलेगी । उन्होंने मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से जदयू के लोकप्रिय सांसद, पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक है और कार्यकर्ताओं के हृदय सम्राट, मृदुभाषी, मिलनसार व्यक्तित्व के धनी एवं ओजस्वी वक्ता है । जुनैद रिजवी ने श्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह जी के जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बहुत बहुत बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। श्री रिज़वी ने कहा कि श्री सिंह को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से पूरे देश के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी है। उन्होंने कहा श्री सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के लिए जदयू के सर्वमान्य नेता बिहार के विकास पुरुष, लोकप्रिय यशश्वी मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी, जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय इस्पात मंत्री रामचन्द्र प्रसाद सिंह , जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा जी के प्रति मैं आभार प्रकट करते हुए उमीद करता हूं कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ललन बाबू के नेतृत्व में जदयू के जनाधार एवं संगठन पूरे देश में धारदार एवं मजबूत होगा। जदयू के महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय कुमार, जदयू नेता अमीरुलल्लाह सैफी, राजीव रंजन पटेल,राजकिशोर सिं प्रखण्ड अध्यक्ष माधव सिंह , भारती सिंह ,उमाशंकर सिंह आदि ने ललन बाबू को बधाई दी है।
यह भी पढ़े
CBI करेगी जज के संदिग्ध मौत की जांच, सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद CM ने की अनुशंसा.
15 अगस्त से पहले बिहार में बनेगी RJD की सरकार- तेजस्वी यादव.
बिहार में अब दाखिल खारिज के लिए नहीं लगाना होगा DCLR का चक्कर,क्यों?
बिहार में 15 अगस्त के बाद कभी भी हो सकता है पंचायत चुनाव का ऐलान.