Raghunathpur: हरनाथपुर गांव में आरएसएस का गुरुदक्षिणा कार्यक्रम सम्पन्न
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत हरनाथपुर गांव में आरएसएस सेवा भारती दक्षिण बिहार संयोजक डॉ0 मुकुल सिंह के आवास पर गुरु दक्षिणा उत्सव कार्यक्रम मनाया गया। संघ के 6 उत्सव में से एक महत्वपूर्ण उत्सव ‘श्री गुरु दक्षिणा’/’समर्पण’ है जो महर्षि वेदव्यास जी के जन्म दिवस आषाढ़ पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है। हिंदू समाज में भिन्न-भिन्न मत संप्रदाय के अनुगामी लोग अपने पंथ मत संप्रदाय के किसी श्रेष्ठ पुरुष को गुरु मानकर उसका पूजन करते हैं। अपने पंथ संप्रदाय का परंपरागत गुरु जो कि एक जीवित व्यक्ति होता है के आदर्शों के अनुसार स्वतः को बनाने हेतु उनकी पूजा करते हैं।
किंतु गुरु पूजा के विषय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की धारणा बिल्कुल निराली है संघ किसी जीवित अथवा मृत व्यक्ति को परिपूर्ण आदर्श के रूप में नहीं देखता है। हिन्दु धर्म ग्रंथों में गुरु और परमात्मा को एक समान बताया गया है। विचारणीय प्रश्न यह है कि इस सृष्टि में क्या कोई ऐसा जीवित व्यक्ति है जिसकी तुलना श्रीजनहार परमात्मा से की जा सके। व्यक्ति चाहे कितना भी श्रेष्ठ क्यों ना हो उसमें दोस आ ही जाता है इसी दिव्य दूरदर्शिता के साथ संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार जी ने गुरु रूप में व्यक्ति को प्रधानता ना देकर तत्व को प्रधानता दिया तथा भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म का द्योतक भव परम पवित्र भगवा ध्वज को अपना गुरु माना और गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु के स्थान पर परम पवित्र भगवा ध्वज का पूजन संघ के एक उत्सव के रूप में मनाने की परंपरा शुरू हुई जो निरंतर विश्व के कई देशों में जहां भी स्वयंसेवक हैं उनके द्वारा उत्सव के रूप में मनाई जाती है।
हम विश्व के मानचित्र पर नजर डालेंगे तो पाएंगे कि विश्व में लगभग 56-57 इस्लामिक कंट्री, अनेकों इसाई कंट्री, यहूदियों का देश है जबकि 100 करोड़ की आबादी लिए हुए भारत को छोड़कर इस विश्व में हिंदुओं के लिए कोई देश नहीं है। अगर विश्व के किसी समुदाय पर विपत्ति आती है तो उनकी आवाज बुलंद करने के लिए विश्व में देश विद्यमान हैं लेकिन हिंदुओं पर कोई विपत्ति आती है तो पूरे विश्व में हिंदूओं की आवाज बुलंद करने के लिए एक ही देश भारत देश विद्यमान है। इसी बात का चिंतन करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हिंदुओं को मजबूत करने के उद्देश्य को लेकर कार्य करता है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला गोसेवा एवं संवर्धन प्रमुख संदीप जी, रघुनाथपुर खंड कार्यवाह विजय शंकर तथा खंड संपर्क प्रमुख अविनाश पांडे जी, डॉ नागेन्द्र सिंह, नथुन सिंह सरपंच, डॉ पांडेय, नर्वदा उपाध्याय, पारस नाथ सिंह, परशुराम सिंह, मुन्ना सिंह, सुरेंद्र सिंह, परमेश्वर सिंह, संजय सिंह, अशोक सिंह, दिलीप सिंह, ओमप्रकाश सिंह, शैलेन्द्र सिंह आदि स्वयं सेवक उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
इस महीने आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, अक्टूबर में हो सकता है पीक
पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने फेसबुक पर राजनीति को अलविदा कह दिया
PM मोदी से CM नीतीश मुलाकात कर जाति आधारित जनगणना की करेंगे मांग
ललन बाबू के जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर जदयू नेता ने दी बधाइयां