सिधवलिया प्रखण्ड के विभिन्न शिवालयों में दूसरी सोमवारी को श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
श्रीनारद मीडिया‚सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखण्ड के विभिन्न शिवालयों में दूसरी सोमवारी के दिन जलार्पण कर पूजा अर्चना की। अहले सुबह से ही महिला श्रद्धालु बेलपत्र, फूल, धतूर, भांग सहित विभिन्न पूजा सामग्रियाँ लेकर शिवालयों की तरफ जाती दिखीं। प्रखण्ड के भारत सुगर मिल सिधवलिया स्थित बहेरा बाबा मंदिर स्थित शिवलिंग, डुमरिया स्थित नागनाथ मन्दिर, शेरिया गाँव स्थित पुरुषोत्तम नाथ मंदिर, बरहिमा, कुशहर, मंगोलपुर, रामपुर सहित दर्जनों शिवालयों में हर हर महादेव व जय शिव जय शिव के नारे गूंज रहे थे एवं हजारों शिव श्रद्धालुओं ने जलार्पण कर पूजा अर्चना की ।
वहीं, सिधवलिया थाने के पिपरा पंचायत के सरार गाँव स्थित शिव मंदिर में जलार्पण कर शुभ अष्टयाम प्रारम्भ करने हेतु जल यात्रा निकाली गई। जल यात्रा सरार, बढेया, सरफरा, होकर बतरदेह स्थित गण्डक नदी में जल भरकर पुनः सिकटिया, बनकट होकर सरार शिवमंदिर पहुंची। जलयात्रा में सैंकड़ों कन्याओं सहित हजारो शिव भक्त शामिल थे । मौके पर राजू गुप्ता,संजय सिंह, टुन्न सिंह, नरेश सिंह, आचार्य पण्डित भिखारी तिवारी सहित हजारों श्रद्धालु शामिल थे ।
मारपीट में तीन महिला सहित छः लोग घायल
श्रीनारद मीडिया‚सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
सिधवलिया थाने के लरौली गाँव मे घरेलू विवाद को लेकर हुई मारपीट में तीन महिला सहित छः लोग घायल हो गए। जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में चल रहा है। घायलों में राजेश बाँसफोर, मंटू बाँसफोर, गुड़िया कुमारी, इंदु देवी, महाराजो देवी, व मंगरु बाँसफोर बताए जाते हैं ।
यह भी पढ़े
एनएसईबी का उद्देश्य जमीनी स्तर से उच्च शिक्षा तक सभी के बीच खेलों को बढ़ावा देना- अनुराग ठाकुर.
रघुनाथपुर के पतार बाजार में पड़ोसी ने युवक के सीने में मारी गोली‚ पटना रेफर
डाकघर मे बिक रहा बोतलबंद गंगाजल, सड़कों पर लगाया बिक्री कैम्प