संस्कार भारती सीवान इकाई के अध्यक्ष बने वृजमोहन प्रसाद
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान-कला एवं साहित्य के लिए अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती सीवान इकाई का सारण सभा का आयोजन हुआ। प्रांतीय अध्यक्ष रिपुसुदन प्रसाद श्रीवास्तव के सहमति से प्रांतीय मंत्री संगठन जादुगर विजय ने वरीय सदस्य नागेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में सीवान समिति के नये अध्यक्ष वृजमोहन प्रसाद जी को घोषित कियें गये।
साथ हीं मंत्री सुनील कुमार,सह मंत्री देवाशिष शास्त्री,कोषाध्यक्ष सुनील अरोडा,कार्यकारणी सदस्य में नागेन्द्र प्रसाद,ओमप्रकाश शर्मा,कन्हैया जी,भगवान दास।सदस्य के रूप में ओम बजाज,आकाश अग्रवाल,मुकुल राज सोनी,कृष्णा जी भक्त,पंकज पाठक,प्रिती सरर्फा,कंचन कुमार,धिरज श्रीवास्तव,अमित कुमार,रजनीश मौर्या ,विरेश गुप्ता, को चुना गया।
संस्कार भारती सीवान के लिये समन्वय समिति के संयोजक अश्विनी कुमार श्रीवास्तव के साथ जादुगर विजय, निरज कुमार शर्मा,लव कुमार साहु को सदस्य बनाया गया।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी सह सदस्य मनीष कुमार वर्मा ने दी।
बैठक में समिति के द्वारा बीते वर्ष मे किये गये कार्यो की समीक्षा के साथ आय व्यय का प्रतिवेदन भी रखा गया।सर्व सहमति से आगामी आयोजन श्रीकृष्ण मेला के संयोजक अखिलेश मिश्रा बने।इस वर्ष कृष्ण मेला ऑनलाईन सोशल मीडिया के द्वारा हीं होगा,जिसमें प्रतिभागी किसी भी उम्र के हो सकते हैं।मेला में भाग लेने के लिऐ 25अगस्त से 30अगस्त के मध्य में कभी भाग ले सकते हैं जो निःशुल्क होगा।
जादुगर विजय ने सभा को संबोधित करते हुये बताया कि कोरोना के वजह से चयनित जरूरतमंद कलाकारो आर्थिक सहयोग किया जायेगा ।
यह भी पढ़े
आजम खान को झटका: तोड़ा जाएगा जौहर विश्वविद्यालय का गेट.
जज हत्याकांड मामले में SIT ने ली 53 होटलों की तलाशी, 243 संदिग्धों से पूछताछ.
टोक्यो में खेल रहे भारतीय खिलाड़ियों के सम्मान में रन फॉर नेशन का हुआ आयोजन