जे. आर. कॉन्वेंट दोन, के दसवीं के परीक्षाफल में छात्र-छात्राओं का सर्वोत्तम प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया‚ अमित कुमार‚ दरौली‚ सीवान (बिहार)
मंगलवार को सी.बी.एस.ई. द्वारा जारी दसवीं के परीक्षा परिणाम में सीवान जिले के दरौली प्रखंड के जे. आर. कान्वेंट, दोन के छात्रों ने हमेशा की तरह सर्वोत्तम प्रदर्शन करते हुए जिले तथा विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। जिसमें छितनपुर निवासी व्यास सिंह के पुत्र नीतीश कुमार सिंह ने सर्वाधिक 95.6%, बेलसुई निवासी हरे राम भगत के पुत्र विवेक कुमार ने 94.4% तथा परसिया निवासी प्रदीप तिवारी के पुत्र देव तिवारी ने 93.2% अंक लाकर जे.आर. कान्वेंट का परचम आसमान में लहराया है।
विद्यालय के चेयरमैन कर्म योगी कुमार बिहारी पांडे ने बच्चों के करिश्माई परिणाम को देखते हुए कहा कि यह बच्चों की कड़ी मेहनत तथा शिक्षकों के कुशल नेतृत्व का नतीजा तो है, मगर मुझे लगता है कि यह महान गुरु द्रोणाचार्य की पगधूलि की करिश्मा है, जो 5000 वर्ष पूर्व इस द्रोण गांव में अपने शिष्यों को उत्तम से उत्तम शिक्षा दिया करते थे। विद्यालय के प्रधानाचार्य अभिजीत चक्रवर्ती ने कहा कि वर्तमान परीक्षा परिणाम हमारे लिए आईना है जिसमें झांककर भविष्य के लिए हमें स्वयं को तैयार करना होगा।
यह भी पढ़े
स्वर्गीय धर्मेंद्र कुमार वर्मा उर्फ मुन्ना वर्मा की पहली पुण्यतिथि कल 4 अगस्त को मनायी जाएगी
भगवान परशुराम की फोटो के साथ छेड़छाड़ का मामला तूल पकड़ा, एसपी से लेकर डीजीपजी तक पहुंचा
कोरोना से मृत लोगों के आश्रितों को प्रदान की गई अनुग्रह अनुदान की राशि
शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण का प्रयास कर रहे हैं बीएचएम अजय कुमार
रघुनाथपुर विधायक ने डॉ महेंद्र कुमार के कार्यो से खुश होकर प्रशस्ति पत्र दिया