शेखपुरा पंचायत में नलजल योजना का अधूरा कार्य का बीडीओ ने किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखंड के शेखपुरा पंचायत के शेखपुरा गांव वार्ड संख्या-10 में नलजल योजना का कार्य अधूरा होने की शिकायत पर नव पदास्थापित बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप शेखपुरा पंचायत के वार्ड नंबर 10 शेखपुरा गांव कार्य स्थल पहुंच नलजल कार्य का निरीक्षण किया . इस दौरान इस संबंध में वार्ड सदस्य कृष्णा राय से नल जल के कार्य नहीं होने को लेकर पुछताछ किया. वहीं बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप ने कहा कि जल्द से जल्द नलजल योजना का कार्य नहीं किया गया है तो संबंधित लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया जा सकता है. मालूम हो कि इसकी शिकायत स्थानीय ग्रामीणों द्वारा वरिये पदाधिकारियों के यहां बार बार किये जाने के बावजूद काम अधूरा है. काम कराने को लेकर अपनी अपनी वर्चस्व बनाने के कारण पिछले कई वर्षों से कार्य अधूरा पड़ा है. वहीं नलजल का पानी अबतक लोगों को नहीं मिलने से लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. निरीक्षण के दौरान पंचायत के मुखिया संतोष कुमार यादव व वार्ड सदस्य कृष्णा राय भी मौजूद रहे .
यह भी पढ़े
30 लीटर शराब के साथ बाइक सहित कारोबारी गिरफ्तार
वैक्सीन से वंचित महिलाओं ने किया हंगामा
सहकारिता मंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ किया स्वागत
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीडीओ ने दिया 18 आक्सीजन गैस सिलेंडर